Scary Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई फनी और रोमांच से भरे वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखना यूजर्स काफी पसंद करते हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हैं. हाल ही में एक डरावना और फनी वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं. वीडियो में पुलिस वालों को कब्रिस्तान में चीख सुनकर उल्टे पांव भागते देखा जा रहा है.
दरअसल, पुलिस को अक्सर अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए कई खतरनाक जगहों पर भी जाना पड़ता है. जहां वह काफी बहादुरी से लड़ते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करते नजर आते हैं. अगर हम कहें कि पुलिस को भी डर लगता है, तो इस बात पर किसी को भी यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस को डर के कारण वापस भागते देखा जा रहा है.
कब्रिस्तान में डरे पुलिसकर्मी
सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस वीडियो में दो पुलिसकर्मियों को कब्रिस्तान में किसी के होने की सूचना मिलने पर उसकी तलाश करते देखा जा रहा है. रात का समय होने के कारण पुलिसकर्मी टॉर्च की लाइट में सर्च करते नजर आ रहे हैं. तभी कब्रिस्तान के बीच एक जोरदार चीख को सुनते ही दोनों पुलिसक्रमी डर के कारण अपनी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
वीडियो को सोशल मीडिये के कई प्लेटफॉर्म से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स अपने फनी रिएक्शन लगातार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि वह अपना घर कब्रिस्तान के बीच बनवाने जा रहा है. दूसरे यूजर ने कब्रिस्तान को पुलिस से बचने के लिए सबसे सुरक्षित जगह बताया है.
यह भी पढ़ेंः Video: महिला खिलाड़ी ने जिस फुटबॉल को मारी किक, वो ही पोल से टकराकर सिर पर लगी... गजब है टाइमिंग