प्रोटेस्ट करने का अधिकार सबको है. भारतीय संविधान में अगर किसी को किसी व्यक्ति या संस्थान के प्रति अपना विरोध दर्ज करना हो. तो वह शांतिपूर्ण रूप से धरना दे सकता है यानी प्रोटेस्ट कर सकता है. कई मौकों पर तो देखा गया है पुलिस भी इन लोगों की सुरक्षा के लिए खड़ी होती है. लेकिन कई मौकों पर पुलिस प्रोटेस्ट करने वालों को, धरना देने वालों को प्रोटेस्ट करने की  इजाजत नहीं देती.


अगर इसके बावजूद भी प्रोटेस्ट की जाती है. तो पुलिस कार्रवाई करती है. लेकिन उसका भी एक दायरा होता है. लेकिन तेलंगाना में पुलिस इस बात को भूल गई. और प्रोटेस्ट कर रही लड़की के साथ ऐसा सलूक किया कि वीडियो देखने वालों को गुस्सा चढ़ रहा हैै. 


छात्रा को बाल पकड़ के घसीटा


हैदराबाद में तेलंगाना उच्च न्यायालय भवन का निर्माण हो रहा है. इसके निर्माण के लिए कृषि विश्वविद्यालय की जमीन आवंटित की गई है. इसीलिए यहां पर कुछ छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच प्रदर्शन कर रही एक छात्रा का पीछा करते हुए महिला पुलिसकर्मी ने उसके बाल पकड़ के उसको घसीटा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा सड़क पर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है.


उसके पीछे दो महिला पुलिसकर्मी स्कूटी पर उसका पीछा करते हुए दिखाई दे रहीं हैं. तभी स्कूटी पर पीछे की ओर बैठी हुई महिला पुलिसकर्मी छात्रा के बाल पकड़ के उसे खींचने लगती है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @RaoKavitha नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. जिसे डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 






लोग दिखा रहे हैं गुस्सा


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. एक यूजर ने तेंलगाना पुलिस के डीजीपी को टैग करते हुए कमेंट किया है '@तेलंगानाडीजीपी को शर्म आनी चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'जिस देश में एक महिला सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हो, उस देश में इस तरह का वीडियो "रामराज्य" की अवधारणा के विपरीत है और साथ ही महिलाओं के प्रति राज्य की दुखद मानसिकता को भी दर्शाता है.'


यह भी पढ़ें: बीवी के छोड़ जाने पर पुल से कूदने की धमकी दे रहा था शख्स, बिरयानी और नौकरी के लालच में बनी बात, पढ़ें दिलचस्प मामला