Woman not slept for 4 years news: मेडिकल साइंस के मुताबिक स्वस्थ शरीर के लिए अच्छी और गहरी नींद आना बहुत जरूरी है. लेकिन अगर हम कहें कि एक महिला को पिछले 4 सालों से नींद ही नहीं आई तो आपका क्या रिएक्शन होगा? दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक महिला की दुर्लभ बीमारी की चर्चा हो रही है. 39 वर्षीय पोलिस महिला मालगोरज़ाटा स्लिविंस्का (Malgorzata Sliwinska) 4 सालों से नहीं सो पाई हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनका दिमाग कभी काम करना बंद ही नहीं कर पाता है. आपको बताते हैं महिला की बीमारी की पूरी कहानी.


स्वस्थ और सोशल लाइफ़ पर पड़ रहा है बुरा असर
The Sun की रिपोर्ट के मुतबिक, मालगोरज़ाटा एक दुर्लभ बीमारी (Rare Sleep Disorder) सोमनिफोबिया (Somniphobia) से पीड़ित है. बीमारी के कारण उनको कई रातों तक बिल्कुल भी नींद नहीं आती. वो लगभग 1400 दिनों से लगातार जाग रही हैं. इसका उसर उनके स्वस्थ और सोशल लाइफ पर पड़ रहा है. बीमारी की वजह से उसकी आंखें बुरी तरह थक जाती हैं. आंखों में सूजन आ जाती हैं. साथ ही इस बीमारी के कारण उन्हें सिर में तेज़ दर्द और शॉर्ट टर्म मेमोरी लोस की समस्या से झूझना पड़ता है. इस दुर्लभ बीमारी ने उनकी शॉर्ट टर्म मेमोरी पूरी तरह से खत्म कर दी है. 


बीमारी का पता कैसे चला?
रिपोर्ट्स की माने तो मालगोरज़ाटा को अपनी बीमारी के बारे में 2017 में पता चला जब वो स्पेन से अपनी छुट्टियां बिताकर वापस आईं थी. तब से उनकी नींद गायब हो चुकी है. सोने की काफी कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिली. नींद की गोलियों का भी सहाया लिया लेकिन सिर्फ कुछ घंटों की नींद मिली. गोलियों का ज्यादा सेवन करने से उनका स्वास्थ्य भी खराब रहने लगा जिसके चलते उन्हें गोलियां छोड़नी पड़ी. फिलहाल वो पोलैंड के एक डॉक्टर से अपना इलाज करा रही हैं और दवाइयां ले रही हैं. अब मालगोरज़ाटा हफ्ते में 2-3 रातें सोने लगी हैं. इसके साथ वह नियमित रूप से योग और व्यायाम भी कर रही हैं, ताकि उन्हें इस बीमारी से पूरी तरह छुटकारा मिल जाए.


ये भी पढ़ें-


Watch: जल्दबाजी में फंस गई चोरी कर भाग रही लड़की, पार्टनर ले उड़ा कार और खुद पहुंच गई जेल


Watch: हेवी ड्राइवर निकली ये लड़की, स्कूटी में लगाया ब्रेक तो हुआ कुछ ऐसा कि रुक गई बस