Viral Video : आपने अक्सर सुना होगा कि टैलेंट और ज्ञान अमीर-गरीब नहीं देखता. ये कमजोर के पास भी हो सकता है. इस बात को बनारस का एक वीडियो एक बार फिर साबित करता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक महिला रोड किनारे बैठकर भीख मांगती दिख रही है और वह फर्राटेदार इंग्लिश भी बोल रही है. यह वीडियो बनारस के एक गंगा घाट का बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं कौन है यह महिला और इस हाल में आने की वजह क्या है.


कंप्यूटर साइंस में है ग्रेजुएट


महिला वीडियो में बातचीत के दौरान बताती हैं कि वह अस्सी घाट पर रहती हैं और भीख मांगकर अपना गुजारा करती हैं. उनका नाम स्वाति है. उन्होंने साउथ इंडिया से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ले रखी है. पर लाइफ में अचानक ऐसी चीजें हुईं कि पूरी दुनिया ही बदल गई.


क्यों हो गए ऐसे हालात


स्वाति वीडियो में बताती हैं कि उनके शरीर का दायां हिस्सा पैरालाइज्ड है. यह स्थिति उनके बच्चे के जन्म के बाद आई. बच्चे के जन्म के बाद उनके शरीर का दायां हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया. इसके बाद जिंदगी में काफी उथल-पुथल हुई और वह रोड पर आने को मजबूर हो गईं. अब वह भीख मांगकर ही अपना गुजारा करती हैं. वह बताती हैं कि लोग उन्हें पागल समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वह अब भी अच्छे से कंप्यूटर चला सकती हैं. वह काम भी करना चाहती हैं ताकि अच्छी जिंदगी जी सकें, लेकिन उन्हें लकवे की वजह से काम नहीं मिल रहा है.



वीडियो को तेजी से किया जा रहा शेयर


यह वीडियो फेसबुक पर काफी देखा जा रहा है. इसे अब तक 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Viral Video: गर्लफ्रेंड की ड्रेस पसंद नहीं आई तो बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम, अब रोती हुई लड़की का वीडियो हो रहा वायरल


Princess Mako: शॉपिंग करके घर जाने का रास्ता भूल गईं राजकुमारी! जानें फिर क्या हुआ