Trending Video: कोलंबिया की पॉप सिंगर और डांसर शकीरा को कौन नहीं जानता. देश विदेश में जाकर वो कई सारे लाइव स्टेज शो करती हैं और करोड़ों में उनके चाहने वाले हैं. ऐसे में शकीरा का एक वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शकीरा के साथ लाइव स्टेज शो पर एक शख्स बदतमीजी करता दिखाई दे रहा है. इस पर शकीरा को इतना गुस्सा आ जाता है कि वो स्टेज से नीचे उतर जाती है और अपने शो को बंद कर देती हैं.


लाइव शो में शकीरा का गंदा वीडियो निकालने लगा शख्स


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शकीरा एक स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं, स्टेज के आस पास हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद हैं और शकीरा की एक झलक पाने के लिए परेशान हुए जा रहे हैं. ऐसे में शकीरा अपना शानदार डांस करते हुए स्टेज पर आग लगा रही हैं. इस दौरान शकीरा ने वन पीस वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है, ऐसे में एक शख्स शकीरा के पास आकर गलत तरीके से उनकी वीडियो निकालने लगता है, जैसे ही शकीरा को पता लगता है शकीरा उस शख्स को टोकती है और अपने कपड़े सही करने लग जाती है.






यह भी पढ़ें: भारत के इस बाज़ार में मिलता है हर जानवर का मीट, कुत्ते-बिल्ली और चूहे भी नहीं बचते


गुस्से से लाल पीली हुई शकीरा


टोकने के बाद भी जब वो शख्स नहीं मानता तो शकीरा गुस्से से लाल हो जाती हैं और परफॉर्मेंस को बीच में ही छोड़कर स्टेज से नीचे उतर जाती है. जिसके बाद वहां खड़े दर्शक भी खासे निराश और परेशान हो जाते हैं. स्टेज से नीचे खड़े दर्शक शकीरा को उतरने में मदद करते हैं. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक शख्स शकीरा का गलत तरीके से वीडियो बना रहा था, जिसके बाद शकीरा को लाइव शो छोड़ना पड़ा.


यह भी पढ़ें: लुलु मॉल से लेकर पनौती और सुआर तक, भारत की इन जगहों के नाम सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप


यौन शोषण में होनी चाहिए गिरफ्तारी, बोले यूजर्स


वीडियो को @FeimM_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 36 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जो भी गलत वीडियो बना रहा है उसे यौनशोषण के जुर्म में गिरफ्तार करना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा....क्या वाहियात हरकत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....शकीरा ने स्टेज से उतरकर अच्छा किया.


यह भी पढ़ें: छिपकली, चार्जर, रॉलेक्स वॉच और न जाने क्या क्या छोड़ गए लोग, होटल वेबसाइट ने शेयर किया डाटा