Leopard Viral Video: आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने हाल ही में एक वीडियो अपनी ऑफिशियल ट्विटर प्रोफाइल से शेयर किया है. जिसमें एक पॉर्क्यूपाइन जोड़ा तेंदुए से भिड़ते और उसे पछाड़ते देखा जा रहा है. पॉर्क्यूपाइन कपल अपने बच्चे को तेंदुए से बचाने के लिए ऐसा करते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी हैरत में पड़ गए हैं.


सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो में एक पॉर्क्यूपाइन कपल को अपने बच्चे के साथ जंगल के बीच से होकर गुजर रही सड़क पार करते देखा जा रहा है. इस बीच वहां पर तेंदुआ भी आ जाता है. उसके आते ही पॉर्क्यूपाइन अपने बच्चे को उससे बचाने के लिए खड़े हो जाते हैं. इस दौरान जहां तेंदुआ अपने कदम पीछे नहीं खींच रहा था, वहीं पॉर्क्यूपाइन कपल भी अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर तेंदुए से भिड़ रहे थे.






पॉर्क्यूपाइन पर तेंदुए ने किया हमला


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स काफी इमोशनल हो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3 लाख 85 हजार से ज्यादा व्यूज और 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुप्रिया साहू ने कैप्शन में लिखा 'साही माता-पिता अपने बच्चे को तेंदुए से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करते हैं, बहादुरी से लड़ते हैं और तेंदुए के अपने बच्चे को छूने के सभी प्रयासों को विफल करते हैं.'


वीडियो देख यूजर्स दंग


दरअसल एक आम इंसान अपने बच्चों पर आने वाले हर खतरे से मोल लेता नजर आता है. वैसे ही इस वीडियो में पॉर्क्यूपाइन कपल को ऐसा करते देखा जा रहा है. इंसानों के साथ ही जंगलों में रहने वाले जीव अपने बच्चों की परवरिश के दौरान उन पर आने वाले हर खतरे को दूर करते नजर आते हैं. जिसे देख यूजर्स काफी प्रभावित हुए हैं. वहीं वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.


यह भी पढ़ेंः इस दीवार पर पेशाब करना पड़ेगा भारी, बाउंस होकर खुद पर ही आएंगी छींटे