इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर लाल रंग की नदी बहती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान रह गए हैं. एक बार को तो यूजर्स यह सोच बैठे कि कहीं ये खून की नदी तो नहीं है. हालांकि ये नदी न तो खून की है और ना ही ये बहता हुआ पानी किसी नदी का है. अब आप सोच रहे होंगे कि फिर आखिर ये है क्या? दरअसल ये वायरल वीडियो पुर्तगाल (Portugal) के एक तटीय गांव का है. साओ लोरेंको डी बैरो की सड़कों पर जिस लाल रंग के पानी को आप देख रहे हैं, वो पानी नहीं, बल्कि शराब (Red Wine) है. 


दरअसल पुर्तगाल में रविवार को एक वाइनरी के 2 टैंकों में अचानक विस्फोट हो गया था, जिसकी वजह से साओ लोरेंको डी बैरो के एक गांव की सड़क पर एकाएक 6,00,000 गैलन रेड वाइन बहने लग गया. सड़क पर तेज रफ्तार में बहते इस रेड वाइन को देखकर लोग भी दंग रह गए. इंटरनेट पर अब इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर नदी की तरह शराब को बहते हुए देखा जा सकता है. 2000 से ज्यादा आबादी वाले इस शहर में एक पहाड़ी इलाके से लाल शराब बहती हुई नीचे आई. 


वाइनरी ने ली जिम्मेदारी 


इस घटना में न सिर्फ सड़क, बल्कि आसपास के बेसमेंट, खेत, खेत की मिट्टी आदि को भी काफी नुकसान पहुंचा है. लेविरा डिस्टिलरी ने सोमवार को इस घटना पर अपना बयान जारी किया, जिसके स्वामित्व वाले दो टैंकों में ब्लास्ट होने की वजह से यह हादसा हुआ. लेविरा डिस्टिलरी ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि वो नुकसान की भरपाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा, उसने यह भी कहा कि विस्फोट किन कारणों से हुआ, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है. 



22 लाख लीटर रेड वाइन का नुकसान 


डिस्टिलरी ने कहा कि सफाई और मरम्मत में जितना भी खर्चा आएगा, उसको उठाने के लिए वह तैयार है. खेत में शराब के कारण जो मिट्टी खराब हो गई है, उसको एक स्पेशल ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि 22 लाख लीटर रेड वाइन का नुकसान हुआ है. हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें: मुंह के बल गहरे सिंकहोल में गिरी गाय, सांस रुकने की आई नौबत...लोगों ने ऐसे बचाई बेजुबान की जान- VIDEO