Trending News: सोशल मीडिया पर एक बच्चे की दिल छू लेने वाली स्टोरी सामने आई है. बच्चे ने अपनी केयरटेकर के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे सुनकर लोग बेहद खुश हैं और जमकर अपना प्यार दे रहे हैं. दरअसल, अंकित नाम के इस बच्चे के पिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्हें ऐसी बात लिखी थी, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. हर तरह इस बच्चे की तारीफ हो रही है. अंकित के पिता वी बालाजी ने अपने बेटे और हाउस कुक की तस्वीर शेयर करते हुए इस कहानी को दर्शाया है.


सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को 13 दिसंबर को एक्स पर शेयर किया गया था. इस तस्वीर को बच्चे के पिता ने शेयर किया था और लिखा था कि अंकित ने वीकेंड टूर्नामेंट खेलते हुए 7 हजार रुपये कमाए और आज वह उन पैसों से हमारे घर पर खाना बनाने वाली कुक सरोजा के लिए 2000 रुपये का मोबाइल फोन खरीद कर लाया. सरोजा हमारे बेटे का ख्याल उस वक्त से रख रही हैं, जब वो छह महीने का था. इस पोस्ट पर अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक और सैकड़ों कमेंट मिल चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने बच्चे के सार्थक कदम पर मां बाप को बधाई दी है और पोस्ट को जमकर शेयर भी किया है. लोगों का यह कदम काफी प्रभावित कर रहा है.


वायरल पोस्ट पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद शानदार काम.' एक और यूजर ने लिखा, 'बच्चे अपने मां बाप से ही ऐसी चीजें सिख सकते हैं', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'हमें अंकित पर गर्व है.'


ये भी पढ़ें-


बेंगलुरु में एक यात्री के लिए भी चलती है ये बस! ड्राइवर और कंडक्टर रहते हैं मौजूद, जानें इसके पीछे की वजह