Postman Retirement Viral Video: जॉब करने के बाद एक वक्त सबको रिटायर होना पड़ता है. फिर चाहे वह सरकारी जॉब हो या प्राइवेट जॉब. दोनों ही नौकरियों में आखिरी वर्किंग डे तय होता है. रिटायरमेंट के बाद आमतौर पर बहुत से लोग पार्टी देते हैं. तो कोई दफ्तर में काम करता है वहां पर पार्टी होती है. लेकिन जब आप पब्लिक सेक्टर में काम करते हैं और जिन लोगों के लिए आप काम करते हैं.


वह आपको रिटायरमेंट पर तोहफा दें और आपकी सर्विस को सराहें. तो उससे बड़ी खुशी और क्या होगी. यूएस में एक पोस्टमैन को रिटायरमेंट पर नौकरी के आखिरी दिन. लोकल लोगों ने ऐसा तोहफा दिया जो बुजुर्ग पोस्टमैन को जिंदगी भर याद रहेगा. सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल. 


किस्मत वालों को मिलती है ऐसी रिटायरमेंट


अमेरिका के ओहियो में बिल बूडा नाम का एक पोस्टमैन. 31 साल से यूएसपीएस कैरियर नाम की कूरियर सर्विस में काम कर रहा था. बिल का बिल एरिया 19 किलोमीटर में फैला हुआ था. जहां उसे मेल और पोस्ट डिलीवर करने होते थे. इस दौरान उस एरिया के सभी लोगों से बिल की अच्छी खासी जान-पहचान हो गई थी. कई लोगों के बच्चों को बिल ने बड़ा होते हुए भी देखा. लगातार इतने साल काम करने के बाद बिल के प्रति लोगों में काफी  और प्यार सम्मान का भाव पैदा हो गया था.


यह भी पढ़ें: टीचर बन गया हैवान! बच्चे का सिर पकड़कर दीवार पर पटका, आपका खून खौला देगा ये क्रूरता का वीडियो


इसीलिए जब बिल की सर्विस का आखिरी दिन था. तो लोगों ने बिल के इस दिन को यादगार बनाने के लिए उन्हें बहुत से सरप्राइज थी. कुछ लोगों ने उन्हें बैलून दिए. तो कुछ लोगों ने गिफ्ट दिए. बिल आखिरी दिन अपने परिवार वालों के साथ ड्यूटी पर निकले थे. लोग हैप्पी रिटायरमेंट के पोस्टकार्ड और बैनर लगाकर उनके स्वागत में खड़े थे. यह देखकर बिल काफी भावुक हो गए. उनके साथ आखिरी दिन का वीडियो उनकी बेटी ने बनाया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया साथ ही लोगों को शुक्रिया भी कहा. 






 


यह भी पढ़ें: महिलाओं के कपड़े पहनकर गरबा खेलने बाहर निकलते हैं मर्द, गुजरात की 200 साल पुरानी है ये परंपरा


लोगों को खूब पसंद आ रहा है वीडियो


इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @goodmorningamerica नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' कितने अच्छे लोग हैं यह ,बहुत प्यारा.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'इस व्यक्ति के पास अपने जीवन में रोज काम करने के लिए एक प्रेरणा और मकसद मिलाथा, इसके काम आसपास के लोगों को काफी प्रभावित किया है. हम सभी को इतना खुशकिस्मत होना चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' यह वाकई बेहद प्यार है मेरी आंखों में आंसू आ गए रिटायरमेंट मुबारक हो मिस्टर मेलमैन.'


यह भी पढ़ें: वर्जिन हो या नहीं... बेंगलुरु में ऑटो के पीछे लिखा मैसेज हो रहा वायरल