Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें लोगों को एक-दूसरे के साथ खतरनाक प्रैंक करते देखा गया है. ऐसे वीडियो मनोरंजन करने के साथ ही काफी मजाकिया होते हैं. जिसके कारण यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं. वहीं इसे देख कई यूजर्स भी अपने साथियों के साथ प्रैंक करते दिखाई देते हैं.


विदेशों में ज्यादातर लोगों को अपनी छुट्टी बिताते, आराम करने या फिर कैंपिंग के दौरान फिशिंग करते देखना आम बात है. ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करना नहीं भूलते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है. जिसमें एक शख्स को समुद्र के किनारे अपने दोस्तों के साथ अपनी छुट्टी को एंजॉय करने के दौरान फिशिंग करते देखा गया है.






वहीं इस दौरान उसके एक शरारती दोस्त को खुराफात सूझ जाती है. वह झट से एक नकली शार्क को लेकर उसके पास आ जाता है. वहीं धीरे से उसे पानी में अपने दोस्त के पैर के पास छोड़ देता है. जिसे देख उसके दोस्त के प्राण हाथ में आ जाते हैं और उसकी चीख निकल पड़ती है. वीडियो में फिशिंग कर रहे शख्स को नकली शार्क को देख चीखते हुए भागते देखा गया है.


Watch: पहले कभी नहीं खाए होंगे ऐसे रंग बिरंगे समोसे, वीडियो देखकर मुंह में आ जाएगा पानी


फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. जिसे खबर लिखे जाने तक 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इस वीडियो को 1 लाख 38 हजार से ज्यादा लाइक भी मिले हैं. वीडियो देख कई यूजर्स दंग रह गए हैं वहीं कई यूजर्स इसे देख गुदगुदा रहे हैं.


Trending: राज मिस्त्री का काम करने वाली लड़की बनी ब्रांड एम्बेसडर, लोगों ने खूब उड़ाया मजाक लेकिन नहीं मानी हार