Prank on Pakistan people related to iPhone 13: देश और दुनिया में एप्पल (Apple) के आईफोन 13 (iPhone 13) का अलग ही क्रेज है. ज्यादातर लोग आईफोन पाने की ख्वाहिश रखते है. कई जगहों पर आईफोन को लोगों के स्टैट्स के तौर पर भी देखा जाता है. कई बार लोग आईफोन के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं. आईफोन को लेकर कई एक्सपेरिमेंट वीडियो भी काफी चर्चा में रहते हैं. जिसमें इसकी क्षमता से लेकर स्पेशीफिकेशन तक को आंका जाता है. आईफोन को लेकर कई प्रेंक वीडियो भी बनाए जा रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडियो पर एक ऐसा ही प्रेंक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में पाकिस्तान के लोगों ने आईफोन को उठाने में खूब लगाया दम
पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल जीरो ब्रांड ने प्रेंक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें उन लोगों ने पाकिस्तानियों को जमीन पर iPhone 13 Pro Max रखकर उल्लू बनाया है. साथ ही उनकी करतूत को कैमरे में रिकॉर्ड भी किया है. वीडियो में उन्होंने सबसे पहले तो सड़क पर iPhone 13 Pro Max को ग्लू से चिपकाया, फिर दूर से लोगों के रिएक्शन रिकॉर्ड किए. आईफोन 13 प्रो मैक्स को जमीन पर पड़ा देख लोगों ने उसे उठाने की खूब कोशिश की. कुछ तो उसे उठाने के चक्कर में जमीन पर लेट गए. वहीं कुछ हंसते हुए आगे निकल गए.
देखें वीडियो:
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
यह वीडियो 24 अक्टूबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था. जिसे अब तक 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 22 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कुछ ने वीडियो पर रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अगर मैं वहां होता, तो ऐसा ही करता.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'लोगों का रिएक्शन देखने लायक है.' इस वीडियो को भारत और पाकिस्तान सहित कई अन्य देशों में काफी पसंद किया गया है.