Trending News: हम अक्सर सोशल मीडिया पर प्रैंक वीडियो देखते रहते हैं. ज्यादातर प्रैंक वीडियो यूजर्स का झट से मूड बदलने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाते नजर आते हैं. वहीं कई लोगों को जानवरों और बेजुबान पक्षियों के साथ प्रैंक करते देखा जाता है. जिस पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिलते हैं. जहां ज्यादातर यूजर्स प्रैंक कर रहे लोगों पर भड़के दिखाई देते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट गया है. हमने अक्सर लोगों को पक्षियों को दाना खिलाते देखा है. इस दौरान पक्षियों को दाना डालने पर ढेर सारे पक्षी एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं और दाना चुगने लगते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी एक शख्स पक्षियों को खाने के लिए सामान देता नजर आ रहा है, लेकिन वह उनके साथ प्रैंक करत है, जिस कारण हर कोई उससे नाराज हो रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स अपनी कार के अंदर बैठकर कार डैशबोर्ड पर सीगल के लिए कुछ खाने के लिए फेंकता है. ये देख ज्यादातर पक्षी तेजी से उड़कर उस पर झपट्टा मारने के लिए सामने आती है. लेकिन कार की विंडशिल्ड के कारण कोई भी पक्षी उसे खा नहीं पाता, जिस पर शख्स कार के अंदर बैठ जोर-जोर से हंसता है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक 4.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस मजाक पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर्स का कहना है कि उस शख्स को उसके कर्म का परिणाम जल्द ही मिलेगा. एक अन्य यूजर का कहना है कि 'मुझे लगता है कि सीगल को फ्रेंच फ्राई नहीं मिल सकता है, इसलिए वे उसकी कार पर पूप करना शुरू कर सकते हैं.'
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: भारी बारिश के बाद बस में भरा पानी, सीट पर खड़े हुए नजर आए लोग
Trending News: बर्गर खाने के लिए 2 साल के बच्चे ने उठाया ऐसा कदम, मां भी रह गई हैरान