Viral: प्रयागराज में एक दिन का ADG बना 12 साल का बच्चा, जानिए क्या है वजह
Viral Prayagraj ADG: 12 साल के कैंसर रोगी हर्ष दुबे को एक दिन के लिए प्रयागराज पुलिस का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) बनाया गया. बच्चे का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया.
![Viral: प्रयागराज में एक दिन का ADG बना 12 साल का बच्चा, जानिए क्या है वजह Prayagraj 12 years old cancer patient Harsh Dubey become ADG for one day Viral: प्रयागराज में एक दिन का ADG बना 12 साल का बच्चा, जानिए क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/2032ffbe8fd3e55e36ed646b574a3573_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले हर्ष दुबे को एक दिन का एडीजी (Additional DG) बनाया गया. 12 साल के कैंसर रोगी हर्ष दुबे (Cancer Patient Harsh Dubey) को रविवार को एक दिन के लिए प्रयागराज अंचल का अतिरिक्त महानिदेशक बनाकर उसको ये सम्मान दिया गया है. दरअसल, एडीजी (Prayagraj Zone) प्रेम प्रकाश (ADG Prem Prakash) ने कैंसर पीड़ित नाबालिग लड़के का मनोबल बढ़ाने के प्रयास में उसे एक दिन के लिए एडीजी बना दिया. एडीजी प्रेम प्रकाश ने हर्ष को एक बॉडी किट भी उपहार में दिया है.
दिलचस्प बात ये भी है कि हर्ष ने एडीजी की कुर्सी पर बैठने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में पूछा और वहां मौजूद दस्तावेजों को भी खंगाला. इतना ही नहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी हर्ष को एडीजी बनाने पर सलामी भी दी. शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने "छोटे एडीजी" के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
12 साल के कैंसर पेशेंट हर्ष दुबे का उत्साह वर्धन के लिए @PremPrakashIPS के द्वारा बाड़ी किट देने के साथ ही एक दिन का एडीजी ज़ोन प्रयागराज बनाकर व बच्चे का मनोबल बढ़ाया गया। #UPCM #UPPolice pic.twitter.com/cRqZtT705I
— ADG zone Prayagraj (@ADGZonPrayagraj) July 3, 2022
भावुक हुए हर्ष के पिता
हर्ष के पिता संजय प्रयागराज में ही दुबे ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का लालन पोषण करते हैं. जब उन्होंने अपने बेटे हर्ष को एडीजी की कुर्सी पर बैठे देखा, तो उसके पिता संजय के पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं थे.
संजय ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और उनके बेटे हर्ष (Harsh Dubey) का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम को अपने बेटे को इतनी अधिक पॉजिटिव वाइब्स देने के लिए धन्यवाद दिया है. डॉक्टरों की टीम ने भी बच्चे को पूरी चिकित्सा सहायता देने और अपनी तरफ से सौ प्रतिशत प्रयास करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)