इस काली मावस ने जानें कितने चिराग 'मौन' कर दिए... महिला का मुंह से सांस देने वाला वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने यूं बयां किया दर्द
मौनी अमावस्या के शाही स्नान से पहले मची भगदड़ के बाद प्रयागराज महाकुंभ से आ रहे फोटो-वीडियो दिल दहलाने वाले हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स का दिल रो पड़ा.
![इस काली मावस ने जानें कितने चिराग 'मौन' कर दिए... महिला का मुंह से सांस देने वाला वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने यूं बयां किया दर्द Prayagraj Mahakumbh 2025 Mauni Amavsya stampede woman breathing through her mouth to a deadbody video viral users expressed their pain इस काली मावस ने जानें कितने चिराग 'मौन' कर दिए... महिला का मुंह से सांस देने वाला वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने यूं बयां किया दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/ce7ac6c00e015f35be8c87d6d1cf7bd81738117303444887_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जिंदगी में पुण्य कमाने का मौका हो तो कोई उसे कैसे छोड़ सकता है? और वह मौका 144 साल बाद आए तो उसके लिए जान भी कुर्बान... शायद यही ख्वाहिश हर उस शख्स को मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज महाकुंभ तक खींच लाई, जिन्होंने संगम नोज के पास मची भगदड़ में अपनी जान गंवा दी. मौनी अमावस्या पर शाही स्नान से पहले महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पीड़ितों के वीडियो वायरल हुए तो एक महिला अपनों को मुंह से सांस देती नजर आई. अपनों को जिंदगी देने की उसकी तमाम जद्दोजहद ने हर किसी के दिल को चीरकर रख दिया. यह देखकर यूजर्स की जुबां से सिर्फ इतना ही निकला कि इस काली मावस ने जानें कितने चिराग मौन कर दिए...
महाकुंभ में ऐसे हुआ हादसा
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान भीड़ के सारे रिकॉर्ड लगभग टूट गए. रात एक बजे तक ही करीब 10 करोड़ लोगों के महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचने की रिपोर्ट्स सामने आने लगीं. इसके बाद अचानक संगम नोज के पास भगदड़ मच गई. हर किसी की ख्वाहिश संगम में स्नान करके पुण्य कमाने की थी, लेकिन मौत ने उन्हें अपनी गोद में समेट लिया. सूत्रों ने अब तक 10 लोगों की मौत होने का दावा किया है, लेकिन तस्वीरें और वीडियो इस हादसे के बेहद दर्दनाक होने की पुष्टि कर रहे हैं. फिलहाल शासन-प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
उन्हें तो मौत खींचकर ले गई...
महाकुंभ क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक महिला अपनों को मुंह से सांस देकर जिंदगी देने की कोशिश करती नजर आई तो सोशल मीडिया यूजर्स के सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने कहा कि पुण्य कमाने की चाहत इन लोगों को मौत के मुंह में ले आई.
इस काली मावस ने जानें कितने 'चिराग' मौन कर दिए... दिल चीर देगा मुंह से सांस देने का यह वीडियो#Prayagraj #MahaKumbh2025 #mahakumbh2025prayagraj #STAMPEDE #PrayagrajStampede #PrayagrajMahakumbh pic.twitter.com/sGGoCTTpnl
— Sambhava (@isambhava) January 29, 2025
यूजर्स ने यूं बयां किया अपना दर्द
महाकुंभ हादसे के बाद हर कोई दुखी है. पीएम मोदी ने इस मामले में सीएम योगी से बातचीत की है. महामंडलेश्वर प्रेमानंद गिरि टीवी पर रोते नजर आए तो तमाम नेता-राजनेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है और श्रद्धालुओं की सलामती की प्रार्थना की. उधर, इन तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिल में भी हलचल मचा दी. एक यूजर ने लिखा कि तस्वीरें और वीडियो इतने दर्दनाक हैं कि आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं. हर तरफ लोग इस तरह पड़े हुए हुए हैं कि लग रहा है जैसे कोई अपना चला गया. दूसरे यूजर ने लिखा कि अपने हर उस जानने वाले को फोन कर रहा हूं, जो महाकुंभ में पुण्य कमाने के मकसद से गया है. पूरी रिंग जाने के बाद जब फोन नहीं उठ रहा है तो दिल में डर-सा पसर रहा है. ऊपर वाले से प्रार्थना है कि सबकुछ ठीक हो.
यह भी पढ़ें: जब नेहरू पर लगा था कुंभ में भगदड़ मचने का आरोप, जानें ऐसे हादसों से कब-कब लहूलुहान हुआ कुंभ क्षेत्र?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)