Prayagraj Mahakumbh Stampede: भगदड़ के बाद आपबीती कर देगी निशब्द! मोक्ष की तलाश में महाकुंभ आने वालों को मिली मौत, ABP रिपोर्टर भी हो गया रुआंसा
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद की तस्वीरें दिल दहलाने के लिए काफी हैं. लोगों की आपबीती के वीडियो आपकी आंखों में भी आंसू ला देंगे. यही वजह रही कि एबीपी रिपोर्टर भी रुआंसा हो उठा.

भगदड़ के बाद महाकुंभ की तस्वीरें निशब्द कर रही हैं. तमाम लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनों को खो दिया है. मोक्ष की तलाश में महाकुंभ आए लोगों को मौत मिली है. उत्साह का माहौल इतनी तेजी से मातम में बदला कि हर कोई अब गमगीन है. घटनास्थल पर लोगों की हालत इतनी ज्यादा दर्दनाक है कि एबीपी रिपोर्टर भी रुआंसा हो गया. उनकी आंखों में आंसू आ गए. गला रुंध गया और जुबां से शब्द निकलने बंद हो गए. यह वीडियो आपकी भी आंखों में आंसू ले आएगा.
रिपोर्टर ने यूं बयां किया दर्द
एबीपी रिपोर्टर अंकित गुप्ता ने बताया कि भगदड़ के बाद की तस्वीरें काफी डराने वाली हैं. एक बेटी अपने पिता के गले लगकर रो रही है, क्योंकि वह अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महाकुंभ में आई थी. उसे तो यह भी नहीं पता था कि कुंभ स्नान करने के बाद उनकी मां वापस लौटेंगी ही नहीं. यहां पर आंसू हैं... यहां पर दर्द है... यहां पर पीड़ा है... इस परिवार ने सोचा था कि कुंभ स्नान के बाद मोक्ष की प्राप्ति होगी, लेकिन उन्हें मौत ने अपने गले लगा लिया.
किसी ने नहीं सोचे थे ऐसे हालात
एबीपी रिपोर्टर ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में चीत्कार है... चीख है... रोना है... आंसू हैं और बेबसी है. शब्द मेरे पास भी नहीं हैं. कुछ घंटे पहले से जब हम यहां रिपोर्ट कर रहे थे, तब उस वक्त यहां उत्साह का माहौल था. लाखों-करोड़ों लोग महाकुंभ में स्नान के लिए आ रहे थे, लेकिन हालात पूरी तरह बदल गए. अब उत्साह की जगह मातम का माहौल पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ के बाद ट्रेनों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, हादसे के बाद फंसे लोगों के काम की बात
बुजुर्ग ने यूं सुनाई आपबीती
एबीपी रिपोर्टर ने जब परिवार के मुखिया से हालात का जायजा लिया तो उनकी आंखों से भी आंसू बह निकले. उन्होंने बताया कि हम सब जैसे ही स्नान करके निकले, अचानक भीड़ आ गई. हम सभी भीड़ से कुचल दिए गए. इसके बाद वह हमें छोड़कर चली गई. मैं भी भीड़ में बुरी तरह दब गया था. करीब 30 मिनट तक मैं भी बेहोश रहा, जिसके बाद होश आया. इसके बाद पता चला कि मेरी तो दुनिया उजड़ चुकी है.
महाकुंभ में ऐसे हुआ हादसा
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. रात करीब एक बजे अचानक भीड़ बढ़ गई. इसके बाद हर कोई संगम नोज की तरफ जाने की कोशिश करने लगा. ऐसे में भगदड़ मच गई और लोग भीड़ के पैरों तले कुचले जाने लगे. इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत की खबर है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: जब नेहरू पर लगा था कुंभ में भगदड़ मचने का आरोप, जानें ऐसे हादसों से कब-कब लहूलुहान हुआ कुंभ क्षेत्र?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
