UP Man Drink And Dance Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार सवार लोग एक दूसरे पर शराब फेंकते नजर आ रहे हैं. सभी नशे की हालत में कार की छत पर शर्ट उतारकर डांस करते दिख रहे हैं, इनकी हरकतों का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह वीडियो प्रयागराज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-2 का है. यहां कुछ लोग कार की छत पर बैठकर पार्टी कर रहे थे. इस दौरान शख्स ने अपने कपड़े उतार दिए और खुद पर शराब भी डालने लगा. यही नहीं, शख्स ने जमकर हुड़दंग भी मचाया. बीच सड़क पर हुड़दंग का किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत होकर युवक एक दूसरे पर शराब फेंक रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @abpnewstv ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन भी दिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज कर लिया है.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "प्रयागराज वालों का जलवा है." एक और यूजर ने लिखा, "रईस बाप के बिगड़ैल औलाद" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "इसकी दारू उतरे अच्छे से थाने ले जाकर." इस पोस्ट पर और भी इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral: 'बेटे को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदी बहन...', शख्स ने Photo शेयर कर रेलवे से की शिकायत