एंबुलेंस ड्राइवर ने गर्भवती महिला को बीच सड़क पर उतारा, 1000 रुपये न मिलने से था नाराज, दर्दनाक Video
Viral UP Video: उत्तर प्रदेश में एक एम्बुलेंस ड्राइवर ने एक गर्भवती महिला को बीच रास्ते ही उतार दिया, क्योंकि उसके परिवार के सदस्य 1000 रुपये का भुगतान नहीं कर सके थे.
Trending Ambulance Video: उत्तर प्रदेश से एक दिल झंझोर देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. यहां एक एम्बुलेंस ड्राइवर ने एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस से रास्ते में ही इसलिए उतार दिया, क्योंकि उसके परिवार वाले 1000 रुपये नहीं दे पाए थे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के पंढरी गांव की है. यहां एक एंबुलेंस चालक ने गर्भवती महिला के साथ ही साथ उसके परिजनों को 1000 रुपये नहीं देने पर बीच सड़क पर ही छोड़ दिया और वहां से चलता बना. एम्बुलेंस ड्राइवर द्वारा बीच सड़क पर छोड़े जाने के बाद, गर्भवती महिला की दुर्दशा को दिखाता एक चौंका देने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. देखिए क्रूर बने एक ड्राइवर और दर्द से कहारती एक गर्भवती महिला का वीडियो.
यूपी में एंबुलेस कंपनी और उनके ड्राइवरों की बदमाशी कौन नहीं जानता।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) September 6, 2022
ये वीडियो हमीरपुर के पंधरी गांव का है। परिवार के पास देने के लिए 1000 नहीं थे इसलिए गर्भवती महिला को सड़क पर ही छोड़ दिया।
इतने निर्मम लोगों हैं कि क्या ही कहा जाए। pic.twitter.com/So8OKthLsP
शर्मशार हुई मानवता
वीडियो में आपने देखा कि एक गर्भवती महिला सड़क के किनारे, दर्द से कराह रही थी और उसके रिश्तेदार उसे दिलासा देने की कोशिश कर रहे हैं. महिला के परिवार के एक सदस्य ने वीडियो में बताया कि अगर उनके पास 1000 रुपये होते तो एंबुलेंस उन्हें अस्पताल तक छोड़ देती. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है.
क्या लिखा है कैप्शन में
राजेश साहू नाम के पत्रकार ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "यूपी में एंबुलेंस कंपनी और उनके ड्राइवरों की बदतमीजी कौन नहीं जानता. यह वीडियो हमीरपुर के पंढरी गांव का है. परिवार के पास देने के लिए 1000 रुपये नहीं थे इसलिए गर्भवती महिला को सड़क पर ही छोड़ दिया. इतने क्रूर लोग हैं कि क्या कहा जा सकता है."
वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा
वीडियो देखने के बाद लोग दुखी और स्तब्ध रह गए हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने एंबुलेंस ड्राइवर के खिलाफ कड़ी सजा की मांग उठाई है. एक यूजर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath CM Of Uttar Pradesh) को टैग करते हुए लिखा है कि, '@myogiadityanath आदरणीय सीएम सर कृपया इस एम्बुलेंस पर ऐसी कड़ी कार्रवाई करें ताकि इस सरकार के अन्य सभी एम्बुलेंस ऑपरेटर (Ambulance Operator) के लिए सजा का ये एक उदाहरण बन जाए, कृपया अभी कार्रवाई करें, मुझे आपसे बहुत उम्मीद है, धन्यवाद."
ये भी पढ़ें:
पेड़ कटने से हुई अनगिनत मासूस पक्षियों की मौत, दिल दहला देने वाला Video देखें