Trending Safdarganj Hospital: इलाज के लिए परेशान इंसान को कैसे-कैसे दिन देखने के पड़ते हैं. सभी जानते है कि एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman)  को सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, ऐसे में प्रसव पीड़ा के समय अगर अस्पताल वाले ही भर्ती करने से इंकार कर दें तो क्या हाल होगा उस महिला का. ऐसी ही एक दर्दनाक घटना देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुई जहां के सफदरगंज अस्पताल ने एक गर्भवती महिला को भर्ती करने से मना कर दिया. जिसके बाद प्रसव पीड़ा झेल रही महिला, अस्पताल के परिसर में ही बच्चे को जन्म देने पर मजबूर हो गई.


कब की है ये घटना


घटना का एक वीडियो मंगलवार 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में कुछ महिलाएं डिलीवरी के दौरान गर्भवती महिला (Pregnant Woman)  को साड़ी से ढककर खड़ी हुई दिख रही हैं. मौके पर कुछ नर्सें भी नजर आ रही हैं. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि सोमवार 18 जुलाई को अस्पताल ने उस गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया और उसने वहीं आपातकालीन विभाग के बाहर रात बिताई.


वीडियो देखिए:






क्या हुआ आगे?


पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में सफदरजंग अस्पताल से रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी ने कहा कि "गाजियाबाद के खेड़ा निवासी 30 वर्षीय गर्भवती महिला को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जिसकी डिलीवरी डेट आ चुकी थी. पुलिस ने आगे बताया कि, "आरोपों के अनुसार गर्भवती महिला को अस्पताल वालों ने भर्ती नहीं किया और उसने अस्पताल परिसर में एक बच्ची को जन्म दिया.अब महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों ठीक हैं. उनका स्त्री रोग विभाग के एक वरिष्ठ चिकित्सक के मार्गदर्शन में इलाज किया जा रहा है."


घटना की जांच शुरू


पूरी घटना के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मामले में रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में सफदरजंग अस्पताल से रिपोर्ट मांगी गई है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार घटना की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही एक प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी जाएगी. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने भी अस्पताल (Safdarganj Hospital) को नोटिस जारी करके इस मामले में 25 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है.


ये भी पढ़ें:


Mumbai Shocking Video: मुंबई का समुद्र तट बन गया डंपयार्ड, यकीन नहीं आता तो वीडियो देख लो


Uttar Pradesh: कूड़ेगाड़ी में मिली Modi-Yogi की तस्वीरें, वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका कर्मचारी बर्खास्त