Trending Post: अमेजन, फ्लिपकार्ट और न जाने दुनिया भर की ई-कॉमर्स कंपनियां रोजाना हजारों की तादाद में लोगों के घरों पर उनके ऑर्डर पहुंचाती है. अपनी सुविधा के लिए लोग इन कंपनियों को ज्यादा तरजीह देते हैं बजाय इसके कि वह घर से बाहर निकलें. ऐसे में कई बार ऑनलाइन ऑर्डर रिसीव होने में देरी भी हो जाती है. लेकिन कैसा हो कि ऑर्डर रिसीव होने में कोई कंपनी 2 साल का समय लगा दे. आप भी चौंक गए होंगे. जी हां, सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है वो कुछ इसी प्रकार का दावा कर रहा है, जिसमें बताया गया है कि एक प्रेशर कुकर जो कि 2 साल पहले ऑर्डर किया गया था वो अब जाकर डिलीवर हुआ है. आइए आपको बताते हैं.


2 साल पहले कैंसिल ऑर्डर अचानक पहुंचा दहलीज पर


गुरुवार 29 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक अजीब सी पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. एक एक्स यूजर ने शेयर किया कि उसे हाल ही में एक अमेजन ऑर्डर मिला, जिसे दो साल पहले रद्द कर दिया गया था. एक पोस्ट में, जय नाम के यूजर ने उल्लेख किया कि उसने 2022 में अमेजन से प्रेशर कुकर का ऑर्डर दिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उसे रद्द कर दिया और उसे रिफंड मिल गया. हालांकि, दो साल बाद, रद्द किया गया ऑर्डर रहस्यमय तरीके से उसके दरवाजे पर आ गया, जिससे वह चौंका और हैरान रह गया.


यूजर की पोस्ट पर अमेजन ने किया रिएक्ट


पोस्ट शेयर करते हुए यूजर ने लिखा...'2 साल बाद मेरा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए अमेजन का शुक्रिया. लंबे इंतज़ार के बाद रसोइया बहुत खुश है, यह बहुत ही खास प्रेशर कुकर होगा!'' प्रेशर कुकर का ऑर्डर 1 अक्टूबर, 2022 को दिया गया था और उन्हें यह ऑर्डर 28 अगस्त, 2024 को मिला. इसके बाद अमेजन ने भी यूजर की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा..''हाय, हमें यह सुनकर खेद है. कृपया हमारी सहायता टीम को इसकी रिपोर्ट करें.'' जिस पर जय ने जवाब दिया, ''क्या रिपोर्ट करें? ऑर्डर रद्द कर दिया गया था और 2022 में वापस रिफंड किया गया था? और कल कहीं से भी डिलीवर किया गया. अब मैं इसका भुगतान कैसे करूं?''






अमेजन के घर देर है अंधेर नहीं


पोस्ट को @thetrickytrade नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. यूजर्स इस पोस्ट पर अपने कमेंट भी करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है यह ऑर्डर मंगल ग्रह से आया है. एक और यूजर ने लिखा...भाई इसमें क्या बनाओगे, इसे म्यूजियम में दे दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अमेजन के घर देर है अंधेर नहीं.


यह भी पढ़ें: 52 साल की उम्र में 25 साल की जवानी, महिला की तस्वीरें देख दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे आप