चपाती, मिस्सी, तंदूरी, नान ये सभी रोटियों के नाम हैं जो अलग अलग मौकों पर घरों और समारोह में पकाई जाती है. ऐसे में आजकल तंदूरी रोटी का ज्यादा ही शौक लोगों को लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर अब आपको तंदूरी रोटी बनाने के लिए तंदूर की जरूरत नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला प्रेशर कुकर में तंदूरी रोटी बना रही है. आजतक तंदूरी रोटी शादियों में और रेस्टोरेंट में ही परोसी जाती रही है. अगर आपको तंदूरी रोटी खानी है तो आप या तो शादी का इंतजार करें या फिर होटल में जाकर खाएं. लेकिन वायरल वीडियो देखने के बाद आप खुद ही तंदूरी रोटी को घर पर बना सकेंगे. दरअसल, वायरल वीडियो में महिला पहले कुकर में पानी का हल्का सा छिड़काव करके उसके अंदर कच्ची रोटियां चिपका देती है, इसके बाद वो कुकर को गैस पर उल्टा रख देती है. थोड़ी ही देर में गरमा गरम तंदूरी रोटियां कुकर से निकल कर बाहर आती है.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 34 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह क्या जुगाड़ लगाया है. एक और यूजर ने लिखा...गजब का देसी जुगाड़ लगाया है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स.


यह भी पढ़ें: Video: आपसे आधी उम्र के लोग भीख मांग रहे हैं...80 साल के बुजुर्ग दंपत्ति की गजब की मेहनत देखने के बाद बोले यूजर्स