Trending News: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) अपने नए वीडियो एल्बम सॉन्ग "मधुबन में राधिका" को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. फिलहाल अब वह इसे लेकर सवालों के घेरे में घिरती दिख रही हैं. मथुरा के पुजारियों ने सनी लियोनी के नए डांस एल्बम सॉन्ग 'मधुबन में राधिका' को लेकर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस एल्बम पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है.


दरअसल मथुरा के पुजारियों का आरोप है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने "मधुबन में राधिका" सॉन्ग पर "अश्लील" डांस करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. जिसे लेकर उन्होंने इस एल्बम को बैन करने की मांग की है. वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज का कहना है कि अगर सरकार अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है और उनके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: बैल की बहादुरी ने दो शेरनियों को किया परास्त, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप!


इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि "मधुबन में राधिका" सॉन्ग से जब तक अश्लील सीन वापस नहीं लिए जाते हैं और इसके लिए सनी लियोनी  सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती हैं, उन्हें तब तक भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. वहीं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने भी सनी लियोनी के डांस वीडियो पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि सनी लियोनी ने गाने को "अपमानजनक तरीके से" पेश किया है और बृजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है.


यहां देखें वीडियोः



बता दें कि इस गाने को सबसे पहले मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर के लिए गाया था. वहीं अब सारेगामा म्यूजिक ने 22 दिसंबर को मधुबन नाम से अपना लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो जारी किया, जिसमें कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती  द्वारा गाए सॉन्ग में सनी लियोनी को डांस करते देखा जा सकता है.