प्रियंका चोपड़ा जोनस ने न्यूयॉर्क में खोला रेस्टोरेंट, फैंस को दिखाई 'सोना' की झलक
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने आखिरकार अपना रेस्टोरेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में लॉन्च कर दिया है. कारोबारी डैविड रैबिन, उनके दोस्त मनीष गोयल के साथ साझेदारी में भारतीय रेस्त्रां का नाम 'सोना' रखा गया है. रेस्टोरेंट मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगा.
बॉलीवुड से हॉलीवुड का रुख करनेवाली प्रियंका चोपड़ा ने एक नए कारोबार में कदम रखा है. प्रियंका ने खुलासा किया अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में अपना एक रेस्टोरेंट खोलने जा रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने रेस्टोरेंट की एक झलक दिखाई है. उन्होंने रेस्टोरेंट का नाम 'सोना' रखा है.
प्रियंका चोपड़ा ने रेस्टोरेंट के कारोबार में दिया दखल
चोपड़ा ने माना कि उनका जुड़ाव इस प्रोजेक्ट के साथ रचनात्मक रूप से रहा है और भारतीय व्यंजन में उन्होंने अपना प्यार उड़ेला है. चोपड़ा ने रेस्टोरेंट 'सोना' की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि पूजा समारोह 2019 में किया गया था. उन तस्वीरों में उनके पति निक जोनस की भी मौजूदगी दर्ज है.
उन्होंने लिखा, "सोना कालातीत भारत का शानदार अवतार और जायका है जिसके साथ मैं बड़ी हुई." उन्होंने ये भी कहा, "सबसे स्वादिष्ट और अनूठा मेनू को शेफ हरी नायक ने तैयार किया है." उनके पोस्ट में है, "मुझे आपके लिए सोना, न्यूयॉर्क में एक नया रेस्टोरेंट शुरू करते हुए रोमांच हो रहा है और मैंने उसमें भारतीय फूड का प्यार उड़ेला है. सोना कालातीत भारत का शानदार अवतार और स्वाद है जिसके साथ मैं बड़ी हुई. किचन की जिम्मेदारी लाजवाब शेफ हरी नायक ने संभाला है.
फैंस को खुशखबरी देने के लिए शेयर की तस्वीर
उत्कृष्ट प्रतिभा के धनी ने अत्यंत स्वादिष्ट और रचनात्मक मेनू को बनाया है. ये आपको मेरे अद्भुत देश की फूड यात्रा पर ले जाएगा. सोना को इस महीने के बाद खोला जा रहा है, और मैं आपको वहां देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती! ये प्रयास मेरे दोस्त मनीष गोयल और डेविड रबिन के नेतृत्व के बिना संभव नहीं होता. मैं अपने डिजाइनर मेलिसा बोवर्स और टीम के बाकी सदस्यों का स्पष्ट रूप से इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं." उन्होंने आगे बताया, "दूसरी और तीसरी तस्वीर 2019 के सितंबर महीने में उस वक्त ली गी थी जब हमने पूजा समारोह का आयोजन किया."
View this post on Instagram
उनके कारोबारी पार्टनर मनीष गोयल ने प्रियंका की तारीफ करते हुए लिखा, "एक रेस्टोरेंट का खोलना निश्चित रूप से टीम का प्रयास है. सोना के पीछे प्रियंका चोपड़ा रचनात्मक शक्ति रही हैं."
View this post on Instagram