Trending News In Hindi: किसी ने भी सोचा था कि बचपन में भाई-बहनों के बीच होने वाली पिलो फाइट भी एक दिन दुनियभर में फेमस होकर चैंपियनशिप के तौर पर खेली जाएगी. दरअसल फ़्लोरिडा में शनिवार के पे-पर-व्यू इवेंट में 16 मेल और 8 फिमेल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से ज्यादातर अधिकांश मिश्रित मार्शल आर्ट और बॉक्सिंग खेल के बैकग्राउंड से थे.


फिलहाल इस पिलो फाइट चैंपियनशिप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिले हैं. जिसमें महिलाओं के फाइनल में ब्राजील की नून्स ने अमेरिका की केंडल वोएलकर को हराया. इस बीच पुरुषों के फाइनल में हॉली टिलमैन ने मार्कस ब्रिमेज को हराया. प्रत्येक विजेता को एक टाइटल बेल्ट और 5000 डॉलर भी इनाम के तौर पर दिया गया. फिलहाल इस खेल की खास बात यह रही कि इस खेल में बॉक्सिंग ग्लव्स के स्थान पर एक विशेष तकिए के साथ दिखे.






फिलहाल घर के बेडरूम में भाई बहनों के बीच की लड़ाई अब फाइटिंग रिंग तक पहुंच गई है. जिसे देख यूजर्स काफी एक्साइटिड दिख रहे हैं. ज्यादातर लोगों को फाइट गेम देखना पसंद है, इस बीच फाइट गेम में निकलने वाला खिलाड़ियों का खून ज्यादातर दर्शकों को पसंद नहीं आता है. ऐसे दर्शक अब इस पेशेवर पिलो फाइट चैंपियनशिप का आनंद ले सकेंगे.






Watch: टॉयलेट सीट के अंदर से निकला मॉनिटर लिजर्ड, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


एक वेबसाइट के अनुसार के बताया जा रहा है कि पिलो फाइट चैंपियनशिप तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल के रूप में देखी जा रही है. जिसमें खिलाड़ियों की ताकत, सहनशक्ति और रणनीतिक कौशल देखने को मिलता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों इस पिलो फाइट चैंपियनशिप के चर्चे काफी तेजी से हो रहे हैं.



Watch: मगरमच्छ ने डॉगी पर हमला कर उसे तालाब में घसीटा, जान पर खेल कर मालिक ने बचाया