(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्टूडेंट की मदद के लिए प्रोफेसर ने बच्चे को गोद में उठाया, दिल जीत रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक प्रोफेसर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, उन्हें क्लास के दौरान अपने स्टूडेंट की मदद करते हुए उसके बच्चे को गोद में लेकर लेक्तर देते देखा जा रहा है.
एक टीचर हमेशा से ही अपने स्टुडेंट के लिए काफी मेहनत करते आ रहे हैं. स्टुडेंट के सवालों के जवाब को आसान बनाने के लिए टीचरों को काफी मेहनत करते देखा जाता है, जिससे स्टुडेंट किसी भी सवाल को आसानी से समझ पाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख टीचर और स्टुडेंट के बीच के रिश्ते की मिसाल दी जा रही है.
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक प्रोफेसर को अपने स्टुडेंट के लिए खास करते देखा जा रहा है. ये देख हर कोई प्रोफेसर की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है. एक प्रोफेसर को अपने स्टुडेंट को लेक्चर देने के दौरान एक बच्चे को गोद में लिए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह बच्चा किसी स्टुडेंट का था.
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार बच्चे की मां का नाम मैडी मिलर-शेवर है, जो कि ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं, वह अपनी क्लास के दौरान अपने बच्चे को भी साथ लेकर गई थी. इसी दौरान उन्हें नोट्स बनाने में दिक्कत हो रही थी. जिसे देख प्रोफेसर उसकी मदद को आगे आए और बच्चे को गोद में लेकर क्लास को जारी रखा.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 7 लाख से ज्यादा यूजर ने लाइक किया है. यूजर्स लगातार वीडियो पर अपने रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने इसे काफी प्यारा बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
बिना चाभी के चोर ने स्टार्ट की रॉयल इनफील्ड, चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान
समुद्र किनारे मस्ती कर रही महिला ने की हवाई यात्रा, पैराग्लाइडर की मदद से उड़ते दिखाई दी