US Abortion Law: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑस्टिन में हुआ विरोध मार्च का आयोजन
America Trending: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के अधिकार कानून को समाप्त कर दिया है. इस फैसले के खिलाफ ऑस्टिन में टेक्सास स्टेट कैपिटल तक मार्च का आयोजन किया गया.
![US Abortion Law: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑस्टिन में हुआ विरोध मार्च का आयोजन protest march in austin against supreme court decision on abortion law US Abortion Law: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑस्टिन में हुआ विरोध मार्च का आयोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/c3dc037a834e06b1f290a4406ba3daaf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Right To Abortion: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने गर्भपात के अधिकार (Right To Abortion) को समाप्त कर दिया है. इस कानून के तहत अमेरिकी महिलाओं के पास अधिकार था कि वे गर्भपात करने या न कराने का खुद फैसला ले सकती हैं.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह फैसला संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. इसमें महिलाओं की आजादी को छीना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अमेरिका के अलग-अलग राज्य में विरोध हो रहा है.
Keep moving forward. Step by step.
— ✨𝕁𝕒𝕕𝕒 | 𝕋𝕤𝕦𝕟𝕡𝕒𝕚 (@TsunpaiTTV) June 27, 2022
Inch by inch.
Keep fucking going ⚡️
Don't back down Austin Texas, don't back down anywhere for repro rights!! pic.twitter.com/OF0cvAZmGs
ऑस्टिन में विरोध मार्च का आयोजन
इधर सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के अधिकार कानून को समाप्त किया और उधर ऑस्टिन में भी प्रदर्शन की आग सुलगने लगी. गर्भपात के अधिकार के पक्ष में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार, 25 जून को ऑस्टिन (Austin) में टेक्सास स्टेट कैपिटल (Texas State Capital) तक मार्च किया.
बता दें कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 50 साल पुराने 1973 के ऐतिहासिक "रो वी वेड" के फैसले को पलट दिया है, जिसने महिला के गर्भपात के अधिकार को सुनिश्चित किया और कहा था कि अलग-अलग राज्य स्वयं प्रक्रिया को अनुमति दे सकते हैं या प्रतिबंधित कर सकते हैं.
गर्भपात का मुद्दा क्यों उठा?
दरअसल, हाल ही में अमेरिका (America) में गर्भपात (Abortion) कराने के मामलों में काफी तेजी हुई है. महिलाओं को गर्भपात का अधिकार दिया जाए या नहीं इसमें धार्मिक कारण भी शामिल रहे हैं. ये रिपब्लिकन्स (कंजरवेटिव) और डेमोक्रेट्स (लिबरल्स) के बीच विवाद का मुद्दा भी रहा है. ये विवाद 1973 में सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) में पहुंच गया था जिसे रो बनाम वेड केस (Roe V Wade Case) के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- Watch: गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ न्यूयॉर्क में प्राइड मार्च का आयोजन
ये भी पढ़ें- Watch: 45 लाख रुपये का है दुनिया का सबसे महंगा तकिया, खासियत जान रह जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)