Right To Abortion: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने गर्भपात के अधिकार (Right To Abortion) को समाप्त कर दिया है. इस कानून के तहत अमेरिकी महिलाओं के पास अधिकार था कि वे गर्भपात करने या न कराने का खुद फैसला ले सकती हैं. 


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यह फैसला संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. इसमें महिलाओं की आजादी को छीना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अमेरिका के अलग-अलग राज्य में विरोध हो रहा है.






ऑस्टिन में विरोध मार्च का आयोजन


इधर सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात के अधिकार कानून को समाप्त किया और उधर ऑस्टिन में भी प्रदर्शन की आग सुलगने लगी. गर्भपात के अधिकार के पक्ष में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार, 25 जून को ऑस्टिन (Austin) में टेक्सास स्टेट कैपिटल (Texas State Capital) तक मार्च किया.


बता दें कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 50 साल पुराने 1973 के ऐतिहासिक "रो वी वेड" के फैसले को पलट दिया है, जिसने महिला के गर्भपात के अधिकार को सुनिश्चित किया और कहा था कि अलग-अलग राज्य स्वयं प्रक्रिया को अनुमति दे सकते हैं या प्रतिबंधित कर सकते हैं.


गर्भपात का मुद्दा क्यों उठा?


दरअसल, हाल ही में अमेरिका (America) में गर्भपात (Abortion) कराने के मामलों में काफी तेजी हुई है. महिलाओं को गर्भपात का अधिकार दिया जाए या नहीं इसमें धार्मिक कारण भी शामिल रहे हैं. ये रिपब्लिकन्स (कंजरवेटिव) और डेमोक्रेट्स (लिबरल्स) के बीच विवाद का मुद्दा भी रहा है. ये विवाद 1973 में सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) में पहुंच गया था जिसे रो बनाम वेड केस (Roe V Wade Case) के नाम से जाना जाता है.


ये भी पढ़ें- Watch: गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ न्यूयॉर्क में प्राइड मार्च का आयोजन


ये भी पढ़ें- Watch: 45 लाख रुपये का है दुनिया का सबसे महंगा तकिया, खासियत जान रह जाएंगे हैरान