Watch: वाशिंगटन में सुप्रीम कोर्ट के बाहर लगे नारे- 'फंड अबॉर्शन, नॉट वॉर'
Washington Trending: अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित सुप्रीम कोर्ट के पास सोमवार को खूब नारेबाजी हुई. प्रदर्शनकारियों ने 'फंड अबॉर्शन, नॉट वॉर' के नारे लगाए. इसका वीडियो भी अब सामने आ गया है.
America Abortion Rights Protest: अमेरिका (America) के वॉशिंगटन (Washington) में 13 जून को सड़कों पर 'फंड अबॉर्शन, नॉट वॉर' (Fund Abortion Not War) के नारे सुनाई दिए. काफी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पास इकट्ठा हुए और ये नारे लगाए. नारे लगाते लोगों का वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.
दरअसल, अमेरिका में गर्भपात के अधिकारों को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है. इसी के मद्देनजर ये पूरा प्रदर्शन किया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना कैलेंडर अपडेट किया. अब कोर्ट इस मामले में 15 जून को अपनी राय सामने रखेगा.
“FUND ABORTION NOT WAR!”#ShutDownSCOTUS pic.twitter.com/t24CGz8IM1
— CODEPINK (@codepink) June 13, 2022
गर्भपात पर क्यों छिड़ी बहस?
अमेरिका में गर्भपात के अधिकारों पर बहस पिछले महीने पोलिटिको द्वारा प्राप्त सुप्रीम कोर्ट की राय के एक मसौदे के लीक होने से फिर से शुरू हो गई. जिसने संकेत दिया था कि अदालत ने रो वी वेड के फैसले को रद्द करने के लिए मतदान किया था, जिसने 1973 से संघीय गर्भपात सुरक्षा सुनिश्चित की है.
अब सुप्रीम कोर्ट डॉब्स बनाम जैक्सन महिला स्वास्थ्य संगठन (Jackson Women's Health Organization) के मामले में इस पूरी स्थिति को क्लियर करेगा. 15 जून को स्थिति स्पष्ट होगी कि 1973 के फैसले को रद्द किया जाता है या नहीं. यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट पर प्रेशर बनाने के लिए लोगों ने 13 जून को 'फंड अबॉर्शन, नॉट वॉर' के नारे लगाए.
ये भी पढे़ं- Funny Video: कुत्ते से अखरोट तुड़वा रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा
ये भी पढे़ं- Watch: इन शैतान बंदरों ने पहले गाड़ी का वाइपर तोड़ा और फिर नंबर प्लेट, वीडियो वायरल