Sri lanka Crisis: श्रीलंका में राजनीतिक (Poltical) और आर्थिक (Financial) संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कई समय से श्रीलंका में हालात काफी बदतर हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, पूरे देश में इमरजेंसी (Emergency) लगा दी गई है. वहीं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) के देश से भाग जाने के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे (Prime Minister Ranil Wickremesinghe) को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया है. 


श्रीलंका से सियासी और आर्थिक संकट के बीच अजब-गजब तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक और वीडियो सामने आया है जो काफी चौंकाने वाला है. इस वीडियो को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह (Surya Pratap Singh) ने ट्विटर पर शेयर किया है.






राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे प्रदर्शनकारी


इस वीडियो में आप श्रीलंका के राष्ट्रपति की कुर्सी (Sri lanka President Chair) पर बैठे प्रदर्शनकारियों को देख सकते हैं. प्रदर्शनकारी (Protestors) अदला-बदली कर बार-बार राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ रहे हैं और तस्वीरें क्लिक करवा रहे हैं. सच में ये काफी हैरान करने वाला है. 


स्विमिंग पूल में नहाते दिखे प्रोटेस्टर्स


बता दें कि श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास (President House) पर कब्जा कर लिया है. जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो की काफी हैरान कर देने वाली हैं. कुछ वीडियोज़ में प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन के कमरों में आराम फरमाते और स्विमिंग पूल में नहाते देखा जा सकता है. 


वायरल हो रहे वीडियो


एक अन्य वायरल हो रहे वीडियो में प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन में बने जिम के अंदर भी मस्ती करते देखा जा रहा है. जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी ट्रेड-मिल पर दौड़ते तो कुछ वजन उठाते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पूरी दुनिया की नजर मौजूदा समय में श्रीलंका पर बनी हुई है. ऐसे में वहां से आ रहे ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना और पुलिस को मिली खुली छूट, भीड़ ने पीएम ऑफिस पर किया कब्जा


ये भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में जारी प्रोटेस्ट के बीच दो सरकारी टीवी चैनलों का प्रसारण हुआ बंद, प्रदर्शनकारियों ने की एंकरिंग