अमीर होना किसका ख्वाब नहीं होता है. पैसे के लिए हर कोई सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करता है. लाख रुपये कमाने के लिए लोगों को कितने ही जतन करने पड़ते हैं. मगर जब बात करोड़ों और अरबों रुपये की हो, तो उसे कमाने में तो लोगों की जिंदगियां खत्म हो जाती हैं. लेकिन क्या हो, अगर दुनिया का हर शख्स अरबपति बन जाए. आइए जानते हैं कि ये कैसे संभव है. 


दरअसल, अंतरिक्ष में एक क्षुद्रग्रह मौजूद है, जो कीमती धातुओं से भरा हुआ है. वैज्ञानिक इस क्षुद्रग्रह यानी एस्टेरॉयड की जांच करने वाले हैं. इस एस्टेरॉयड को अगर पृथ्वी पर लेकर आया जाए, तो इसमें मौजूद धातुओं की कीमत से हर इंसान अरबपति बन सकता है. इस एस्टेरॉयड को Psyche 16 का नाम दिया गया है. Psyche 16 को 1852 में खोजा गया था. 


किन धातुओं से भरा एस्टेरॉयड?


वैज्ञानिक इस एस्टेरॉयड की जांच करने को बेताब हैं. मगर सबसे बड़ी समस्या Psyche 16 की पृथ्वी से दूरी है. पृथ्वी और Psyche 16 के बीच की दूरी 30 करोड़ मील है. यही वजह है कि अभी तक इसकी जांच करना असंभव रहा है. लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एस्टेरॉयड लोहे, निकल और सोने से भरा हुआ है. पृथ्वी पर इसकी कीमत 10,000 क्विंटिलियन डॉलर है. 




Psyche 16 के लिए रवाना होगा स्पेसक्राफ्ट


अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने एक खास स्पेसक्राफ्ट तैयार किया है, जो इस Psyche 16 एस्येरॉयड की ओर भेजा जाएगा. नासा का ये स्पेसक्राफ्ट इस साल 5 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि एस्टेरॉयड पर जाकर उसके कीमती धातुओं को निकालकर लाया जाएगा. नासा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.


वैज्ञानिकों का मानना है कि इस मिशन के जरिए उन्हें Psyche 16 जैसे एस्टेरॉयड को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. नासा की वेबसाइट के मुताबिक, Psyche 16 एस्टेरॉयड को खास बनाने वाली बात ये है कि इसका कोर निकल और लोहे से बना हुआ लगता है. इसके जरिए ही हमारे सौरमंडल की कुछ चीजों का निर्माण हुआ है.


ये भी पढ़ें: Fatty Liver: शरीर के इन 5 अंगों में दिखे 'सूजन', तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, हो सकती है फैटी लीवर की बीमारी