Trending News : बैटल रॉयल गेम (Battle Royale Game) पबजी (PUBG) से होने वाले नुकसान को देखते हुए भारत सरकार ने इस गेम पर रोक लगा दी थी. हालांकि यह गेम अलग-अलग तरीकों से अब भी डाउनलोड हो रहा है. इसके अलावा कंपनी ने नए नाम से इसका दूसरा वर्जन भी लॉन्च कर दिया था. ऐसे में इस गेम को लेकर लोगों में पागलपन फिर से देखा जा रहा है. खासकर बच्चों में इसे लेकर अब भी अलग तरह का क्रेज है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी पैरेंट्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल छत्तीसगढ़ में एक लड़के ने इस गेम में पैसे लगाने के मकसद से अपने अपहरण की झूठी कहानी रची और बंधक बने हुए कि फोटो भेजकर परिवार से 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी. 


छत्तीसगढ़ की है घटना


रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की है. यहां गांव सोनपुर कला शंकरघाट में सुनील विश्वकर्मा रहते हैं. इनका 19 साल का बेटा वंश 10 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था. 1 दिन बाद परिवार को वंश के कुछ वीडियो और फोटो मोबाइल पर मिले. इसमें उसके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह बंधा था. फिर एक कॉल आई जिसमें उसके अपहरण होने की बात कही गई. कॉल करने वाले ने छोड़ने के बदले में 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी. परिवार ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और उस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया जिससे परिवार को कॉल की गई थी. नंबर ट्रेस करते हुए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां हकीकत देखकर दंग हो गई. दरअसल लड़का मौके पर था और उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था. पूछताछ में उसने बताया कि उसने पबजी गेम के लिए रुपये जुटाने की खातिर अपने अपहरण का ड्रामा किया था. 


ये भी पढ़ें : Trending News: AC में जल रही थी लाल रंग की लाइट, एयर होस्टेस ने जब खुलवाया तो अंदर से जो निकला उसे देख उड़ गए होश


क्यों किया ऐसा 


युवक ने पुलिस को बताया कि उसे पबजी गेम खेलने की लत है. वह इस गेम में पैसे लगाकर खेलता है. वह इसमें कुछ रुपये लगाकर 1 करोड़ रुपये कमाना चाह रहा था, लेकिन पैसों का जुगाड़ नहीं हो पा रहा था. अंत में उसने खुद के फर्जी अपहरण का प्लान बनाया. किसी को शक न हो इसका उसने पूरा ध्यान रखा. इसलिए उसने एक जगह पर जाकर पहले अपने सारे कपड़े उतार दिए, फिर किसी की मदद से अपने हाथ और पैर रस्सी से बंधवाने के बाद इस हाल में अपनी फोटो खिंचवाई और यही फोटो परिवार वालों को भेज दी. उसने फोटो के साथ मैसेज लिखा कि 'अगर बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो 4 लाख रुपये भेज दो'. उसने 11 दिसंबर को पहचान छिपाकर परिवार से फोन पर बात भी की. इसके बाद परिवार वाले डर गए. तभी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. परिवार के लोगों ने बताया कि घर से जाते वक्त वह 10 हजार रुपये लेकर गया था.


ये भी पढ़ें : Watch: एक हाथ में पिता का साथ तो दूसरे हाथ में मां की याद, नम आंखों से मंडप में पहुंची दुल्हन, देखने वाले भी हुए इमोशनल