Viral Video: चोरी चकारी के वीडियो तो आपने कई सारे देखे होंगे. खासकर दिवाली और छठ के सीजन में चोरों की हिमाकत ज्यादा हो जाती है. रेलवे स्टेशन पर भीड़ होने के चलते यह अपने हाथ और आसानी से लोगों के पर्स और मोबाइल पर साफ कर बैठते हैं. लेकिन कई बार ऐसे चोर कुछ सतर्क लोगों के हत्थे चढ़ जाते हैं और इसके बाद शुरू होती है उनकी धुनाई. हाल ही में सोशल मीडिया पर चोर की कुटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चोर को बुरी तरह से कूटा और पटका जा रहा है. वीडियो देखकर चोरी के सताए हुए लोगों को शायद सुकून मिले, लेकिन जो हो रहा है वो घटना आपको हैरान जरूर कर देगी.
रंगे हाथ पकड़ा गया चोर
वायरल हो रहा वीडियो देश की राजधानी नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां कुछ लोगों ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. अब जाहिर सी बात है, जब गरीब और मजबूर आदमी का माल लूटा जाएगा तो तपा हुआ शख्स और ज्यादा तप जाएगा. बस यही हुआ, रंगे हाथों पकड़े जाने पर लोगों ने चोर की बढ़िया से सुताई कर दी. हर दिशा से चोर को थप्पड़, घूंसे और लातें पड़ते हुए आप वीडियो में देख सकते हैं. चोर को इतनी बुरी तरह से पीटा जा रहा है कि आपको देखकर तरस आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
कपड़े फाड़े, फिर बरसाए लात और घूंसे
अब ठुकाई यहीं खत्म नहीं हुई. रेलवे स्टेशन पर खड़ा परिवार जिसके साथ चोर ने चोरी करने की कोशिश की थी, उसमें से एक महिला चोर को चप्पल और चांटों से मारने लगती है. चोर बेचारा अपनी एक चोट को संभाले उससे पहले ही उस पर दूसरी दिशा से चप्पल और लात से हमला हो जाता है. चोर को इतना मारा गया है कि उसके कपड़े तक यात्रियों ने फाड़ डाले हैं. इस दौरान एक शख्स चोर को इस हमले से बचाने की कोशिश करता है, लेकिन गुस्से से लथपथ महिला उस शख्स को दूर कर देती है और फिर कुटाई और सुताई का सिलसिला शुरू हो जाता है.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो को @Shy_Anny_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 4 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पति पत्नी एक दूसरे का गुस्सा चोर पर निकाल रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...इसकी तो अच्छे से कुटाई हो गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ का एक भी जवान दिखाई नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ें: झेलम के युद्ध का ऐसा वर्णन नहीं देखा होगा, छात्र की कॉपी देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल पोस्ट