सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत से तरह के वीडियो आपको वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. जिनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो इंसान बनाता ही इसलिए है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देख सके. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप आश्चर्य से भर जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जमे हुए तालाब में मगरमच्छ नजर आ रहा है. मगरमच्छ ने किस तरह अपने आप को बर्फ बन चुके उस तालाब में जिंदा रखा है. यह बात वाकई काबिले तारीफ है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


जमे हुए तालाब में मगरमच्छ की तरकीब


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक तालाब नजर आ रहा है. वीडियो में देखने से लग रहा है ठंड के चलते तालाब पूरा जम चुका है. इसी बीच तालाब में एक मगरमच्छ भी दिखाई दे रहा है. पहले देखने पर लग रहा है कि जैसे उसकी मृत्यु हो चुकी है. लेकिन बाद में देखने पर पता चलता है कि वह जिंदा है. कैमरे को जब थोड़ा और उसके करीब ले जाया जाता है तब उसमें दिखाई देता है कि मगरमच्छ ने बर्फीले पानी में खुद को जिंदा रखने के लिए अपने मुंह का थोड़ा सा हिस्सा बर्फ से ऊपर निकाला हुआ है. यानी कि उसने अपनी नाक को बाहर निकाला है ताकि वह सांस ले सके. मगरमच्छ की तरकीब देखकर लोग वाकई हैरान. किस तरह उसने जमे हुए पानी में खुद को जिंदा रखा है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 



 


लोग कर रहे हैं मगरमच्छ की तारीफ


वायरल हो रहे इस वीडियो को फेसबुक पर The Swamp Park नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है ' वह कितने दिन तक खुद को बचा सकता है हाइपोथर्मिया होने से.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ' जब बर्फ पिघली की और वह जिंदा बच जाएंगे तो मैं वह वीडियो भी देखना पसंद करूंगा.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'मुझे मगरमच्छ पसंद नहीं हैं, लेकिन, प्रकृति ने उन्हें जिस तरह से बनाया और वे कैसे जीवित रहे, यह जानना बहुत दिलचस्प बात है,  शेयर करने के लिए धन्यवाद.'


यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर शख्स को लड़की के गाने की तारीफ करना पड़ा महंगा, लोग बोले- 'बीवी मार-मार के मोर बना देगी