Trending Video:सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो आपका दिन बना देते हैं. कई तरह के वीडियो मजेदार होते हैं तो कई वीडियो को देख आप सहम जाते होंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसे देखकर आप हंसेंगे भी, सहमेंगे भी और हैरान भी रह जाएंगे. वीडियो कथित तौर पर पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची का है, जहां बाइक की लूट करने आए एक लुटेरे को पब्लिक ने जमकर कूट दिया. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है और खूब शेयर किया जा रहा है.


बाइक लूटने आया लुटेरा खुद हो गया शिकार


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत होती है बाइक सवार का पीछा कर रहे लुटेरों से. बाइक सवार को पता भी नहीं होता कि कोई उसकी बाइक लूटने के लिए उसके पीछे पीछे चल रहा है. ऐसे में बाइक सवार अपने घर के बाहर जैसे ही बाइक रोकता है, उसके पीछे आ रहे दो लुटेरे उसे हथियार दिखाकर उससे बाइक छीनने की कोशिश करते हैं. एक लुटेरा पहले से ही अपनी बाइक पर भागने के लिए तैयार रहता है और दूसरा लुटेरा हथियार दिखा शख्स की बाइक लुटने की कोशिश करता है. ऐसे में शख्स भी डरकर अपने घर में घुस जाता है और लुटेरा बाइक लूट कर वहां से जाने को ही होता है कि घर से 8-10 लोगों का एक हुजूम बाहर आता है और उस लुटेरे पर टूट पड़ता है.






जमकर बरसाए लात घूंसे


वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरा बाइक स्टार्ट करने का प्रयास कर रहा है तभी घर से 8-10 लोगों की भीड़ आती है और लुटेरे पर टूट पड़ती है. भीड़ लुटेरे को इतना मारती है कि कुटाई में लुटेरे को पहचानना मुश्किल हो जाता है, बस भीड़ लात घुसे चलाती हुई नजर आ रही है. कोई लात मार रहा है तो कोई मुंह पर घूसे चला रहा है. कोई चांटे मार रहा है तो कोई लुटेरे को नोच रहा है.


धोखा देकर भागा साथी लुटेरा


अपने साथी को भीड़ के हाथों कुटता देख साथी लुटेरा जिस बाइक पर आता है उसे लेकर वहां से फरार हो जाता है. इसके बाद भीड़ उसे पकड़ने के लिए पीछे भी भागती है लेकिन वो वहां से गायब हो जाता है. इसके बाद शामत आती है पकड़े गए लुटेरे की. भीड़ उसे इतना मारती है कि मार मार कर उसका भूत बना देती है. इसके बाद कुटाई करते हुए लोग उसे घर के अंदर ले जाते हैं. जिस हिसाब से लुटेरे की कुटाई हुई है उस हिसाब से अब लुटेरा कभी ऐसी हरकत करने की हिम्मत नहीं करेगा.


कराची में आए दिन होती हैं ऐसी घटनाएं


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कराची में ऐसी घटनाएं आम हैं, कोई नई बात नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...साथ वाले भाई ने धोखा दे दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब कभी ये शख्स लूटपाट नहीं करेगा.


यह भी पढ़ें: इस लड़की ने तो खुद को ही दे दिया तलाक, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश