Puffer Fish Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब कौन सा वीडियो वायरल (Video Viral) हो जाए इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इन दिनों यूजर्स को मजेदार और हैरतअंगेज कंटेंट (Amazing Content) के साथ सामने आने वाले वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो यूजर्स के होश उड़ाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अब समुद्र में जाने से कतराते नजर आ रहे हैं.


दरअसल समुद्र का किनारा देखना हर किसी का सपना होता है और समुद्र में तैरना हर कोई पसंद करता है. ऐसे में साल भर लोगों को समुद्री इलाकों की यात्रा पर जाते भी देखा जाता है. फिलहाल समुद्र में नहाते समय कई ऐसे जीवों से सामना होता है, जो इंसानों के लिए बिल्कुल नए होते हैं. ऐसे में कई बार इंसानों को समुद्री जीवों से नुकसान पहुंचते देखा जाता है.






पफर फिश ने उड़ाए होश


हाल ही में सामने आए वीडियो में एक मछली को देखा जा रहा है, जिसे की एक शख्स समुद्र से पकड़कर बाहर ले आता है. इतने में खुद को खतरे में देख मछली अपने शरीर को किसी फुटबॉल की तरह फुला लेती है. जिससे की वह फूल कर काफी बड़ी हो जाती है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ जाता है. वहीं मछली के शरीर पर काटों की संरचना साफ देखी जा रही है.


वायरल हो रहा वीडियो


मछली के शरीर के कांटें काफी नुकीले दिख रहे हैं. जो छूते ही शरीर में चुभ सकते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर सभी के होश उड़ा रही मछली का नाम पफर फिश बताया जा रहा है. बता दें कि ज्यादातर पफरफिश में एक जहरीला पदार्थ होता है जो उन्हें अन्य मछलियों की तुलना में काफी घातक बनाता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ेंः Video: मस्ती से कबूतर के साथ खेलती दिखी बिल्ली, यूजर्स बोले- सच्ची दोस्ती