Metro Coach Puja Pandal Video: भारत में इन दिनों नवरात्रि मनाई जा रही है. देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग जगहों पर माता की पंडाल सजाई जाती है. जहां एक से बढ़कर एक डिजाइन आपको देखने को मिलता है. खास तौर पर पश्चिम बंगाल में नवरात्रि के त्योहार पर माहौल देखने वाला होता है.
पूरे भारत में सबसे ज्यादा नवरात्रि की धूमधाम बंगाल में देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर बंगाल से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां पूजा के पंडाल को इस तरह से सजाया गया है जिसे देखने पर आपकी आंखें धोखा खा जाएंगी. आप समझ नहीं पाएंगे कि आप मेट्रो में सफर करने जा रहे हैं या दुर्गा पूजा की पंडाल में.
मेट्रो कोच की तरह सजाया गया पूजा पंडाल
नवरात्रि में बहुत सी जगहों पर माता की पंडाल लगाई जाती है. जहां अलग-अलग तरह की सजावट देखने को मिलती है. दूर दराज से बहुत से लोग इन पंडालों में माता के दर्शन करने जाते हैं. वहीं खास तौर पर बंगाल की बात की जाए. तो वहां आपको अलग-अलग इलाकों में एक से बढ़कर एक पूजा की पंडाल नजर आ जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों बंगाल के ही एक इलाके से पूजा पंडाल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. हर कोई इस वीडियो को देखकर हैरान है.
यह भी पढे़ं: आखिर खत्म हुई 31 साल से चल रही खजाने की खोज, विजेता के हाथ लगा यह खास उल्लू
इस वीडियो में पूजा की पंडाल को इस तरह सजाया गया है जैसे मेट्रो का कोच हो. वीडियो में आप देख सकते हैं. लोग पंडाल में जा रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे मेट्रो कोच में चल रहे हो. इसके बाद जब और आगे जाते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कि वह मेट्रो स्टेशन में एंट्री कर चुके हैं. और फिर आखिर में जाकर माता रानी की पंडाल दिखाई देती है. सोशल मीडिया पर बंगाल की इस पूजा पंडाल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढे़ं: जुए में सब कुछ लुटाने के बाद पत्नी की भी लगा दी बोली, विरोध करने पर तोड़ दीं उंगलियां- दिल दहलाने वाला मामला
लोग दे रहे हैँ प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @abirghoshal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों की भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बहुत खूबसूरत नजारा है यह तो.'
एक और यूजर ने कमेंट किया है 'रचनात्मक प्रतिभाएँ, दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता के पंडालों में आपको जिस तरह की कला और रचनात्मकता देखने को मिलती है, वह बेमिसाल है. हर एक पंडाल इतना अनोखा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'अद्भुत, दिव्यता के साथ शानदार रचनात्मकता. इस अद्भुत विचार के लिए पूरी पूजा समिति को बधाई.'
यह भी पढे़ं: ये है दुनिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल बिल्डिंग, एक साथ रहते हैं इतने हजार परिवार