Mango On EMI: अब किश्त पर खरीदें महंगे आम...पुणे व्यापारी ने निकाली ईएमआई स्कीम
Viral News: पुणे का एक व्यापारी मंहगे अल्फांसो आम को आम आदमी की पहुंच तक लाना चाहता है, इसलिए उसने इसे ईएमआई स्कीम में बेचने की योजना बनाई.
Trending Alfanso Mango: गर्मियों का सीजन आते ही फलों के राजा आम का भी सीजन आ जाता है, जिसका मैंगो लवर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर फल-सब्जियों की तरह आम में भी सैकड़ों किस्में पाई जाती हैं, जिनमें अन्य आमों की तुलना में कुछ आमों की वैरायटी काफी महंगी होती है. अल्फांसो आम की कीमत भी अन्य साधारण आमों की तुलना में थोड़ी महंगी जरूरी होती है, लेकिन इसका स्वाद इतना निराला होता है कि हर कोई इसे चखना चाहता है. बिलकुल ऐसे ही शुरुआती सीजन में सभी तरह के आमों की कीमत साधारण कीमतों से थोड़ी अधिक होती है. ऐसे में कुछ लोग इनकी एक साथ कीमत चुकाने में असमर्थ होते हैं.
देवगढ़ और रत्नागिरी के अल्फांसो या ये कह लीजिए कि हापुस' आम, जो सबसे उत्तम माने जाते हैं, वो इस समय खुदरा बाजार में 800 से 1300 रुपये दर्जन बिक रहे हैं. अब जब रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, टीवी जैसे जरूरी सामान किश्तों पर खरीदे जा सकते हैं, तो जुबान को अच्छा लगने वाला आम क्यों नहीं खरीदा जा सकता है... ऐसा ही कुछ सोचकर पुणे के व्यापारी और गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के मालिक गौरव सनस ने आम को उन लोगों के लिए उपलब्ध कराने की सोची जिनकी जेब एक साथ इन आमों की कीमत देने में हल्की हो जाती है. अल्फांसो आम का शौकीन रखने वालों के लिए गौरव सन्स की ये ईएमआई स्कीम काफी लाभदायक साबित हुई और इनका ये आइडिया चल पड़ा.
क्या कहा गौरव ने...
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आम पर ईएमआई स्कीम लाने वाले सनस ने ये दावा किया है कि उनकी फैमिली का ये आउटलेट पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाला पहला आउटलेट है. उन्होंने आगे बताया कि, "मौसम की शुरुआत में कीमतें हमेशा बहुत अधिक होती हैं...हमने सोचा कि अगर रेफ्रिजरेटर, एसी और अन्य उपकरण ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं, तो आम क्यों नहीं? तब हर कोई आम खरीद सकता है."
ये भी पढ़ें: कभी देखा है ऐसा जुगाड़...? बंदे ने देसी हैंडपंप को बना दिया ऑटोमैटिक हैंडपंप