Watch: नमकीन के बेकार रैपर से बना डाला बैग, महिला कारीगरों की इस सुंदर पहल का वीडियो वायरल
Viral Video: पुणे (Pune) की महिलाओं ने प्लास्टिक रैपरों को बैग में बदलने (Plastic Wrappers Bags) का एक अनूठा कार्य किया है. इसे हाथ से बुनकर टिकाऊ उत्पादों में बदलने का कार्य कर रही हैं.
![Watch: नमकीन के बेकार रैपर से बना डाला बैग, महिला कारीगरों की इस सुंदर पहल का वीडियो वायरल Pune ladies turning plastic wrappers into products like bag in Ecokaari by recycling plastic viral video Watch: नमकीन के बेकार रैपर से बना डाला बैग, महिला कारीगरों की इस सुंदर पहल का वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/cbe911d6d77db2dabe1b5bc770ec17251659672969_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Recycling Of Plastic Wrappers: दुनियाभर के लोग और जानवर प्लास्टिक प्रदूषण से परेशान हैं वहीं एक सोशल एंटरप्राइज ने प्लास्टिक को रिसाइकिल करके स्थाई जीवन की राह का मार्ग प्रशस्त किया है. एक वीडियो ऑनलाइन अपलोड किया गया है जिसमें अपसाइक्लिंग सेंटर, इकोकारी (Ecokaari) की महिला कारीगरों को दिखाया गया है जो वेस्ट प्लास्टिक रैपरों (Plastic Wrappers) से कई प्रकार के टिकाऊ उत्पादों को तैयार करती हैं.
वीडियो में कुछ महिला कारीगरों को हथकरघा (Handloom) का उपयोग करके प्लास्टिक के रैपरों को टिकाऊ कपड़े में काटते और परिवर्तित करते हुए दिखाया गया है. फिर इसी बुने गए प्लाटिक के कपड़ों से वे बैग और प्लांटर्स जैसे उत्पाद बनाने के लिए कपड़े की सिलाई करते हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
इस दिलचस्प वीडियो को 25 जुलाई को EcoKaari (@ecokaari) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) द्वारा पोस्ट किया गया है. EcoKaari ने अपनी पोस्ट में मल्टी-लेयर्ड प्लास्टिक (MLPs) के दुष्प्रभावों के बारे में लिखा है और लोगों को प्लास्टिक के प्रयोग को 'मना करने, कम करने, पुन: उपयोग करने' के लिए प्रोत्साहित किया है. इतना ही नहीं इन्होंने पोस्ट के जरिए लोगों से टिकाऊ प्रोडक्ट्स के उपयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक दान करने का भी आग्रह किया है.
यूजर्स हुए इंप्रेस
जाहिर सी बात इन महिलाओं की ये पहल बहुत ही इनोवेटिव है और प्लास्टिक के कारण वातावरण को होने वाले नुकसान से पृथ्वी को बचाने का एक कारगर उपाय भी है. वीडियो को 51 लाख से अधिक बार देखा चुका है और 2.7 लाख लाइक्स भी इस वीडियो को मिले हैं. ज्यादातर इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस पर्यावरण के अनुकूल पहल (eco-friendly initiative) की सराहना की है.
ये भी पढ़ें:
Watch: कोरियन शेफ को हिंदी में Egg Recipe बताते सुना क्या? आप भी देखिए वायरल वीडियो
Watch: भांगड़ा करती अमेरिकी महिला ने जीते लाखों के दिल, देखिए ये दिलचस्प वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)