सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले हो जाएं सावधान! जरा सी चूक ले सकती है जान, यकीन ना हो तो देखें Video
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पान की दुकान के पास सड़क किनारे खड़ा है. इतने में ही तेज रफ्तार बस उसके पास से गुजरती है. शख्स को भी यकीन नहीं होता कि बस उसके इतने करीब थी.
Road Accident Video: `कहते हैं कि जरा सी चूक से बड़ी दुर्घटना घट सकती है. कुछ ऐसा ही नजारा पुणे में देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर पुणे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पान शॉप के बाहर खड़ा नजर आ रहा है. इसी बीच अचानक उसके पास से एक बस गुजरती है. बस की स्पीड इतनी तेज होती है कि शख्स को खुद यकीन नहीं हुआ. शख्स की जान बाल-बाल बची. 45 सेकेंड का यह वीडियो दिल दहला देने वाला है. वहीं, वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. यह वीडियो पुणे का बताया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पान की दुकान के पास सड़क किनारे खड़ा है. इतने में ही तेज रफ्तार बस उसके पास से गुजरती है. शख्स को भी यकीन नहीं होता कि बस उसके इतने करीब थी. जरा सी चूक से शख्स की जान भी जा सकती थी. इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं और तरह तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं. 45 सेकेंड का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है.
Next time think twice before parking your vehicle next to a pan bidi shop on the road.
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) May 22, 2023
Luck will not work always.
Check the video from 45 secs onwards.
📍 Pune pic.twitter.com/VEAi2yn4yY
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वीडियो देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जरा सी गलती से शख्स की जान जा सकती थी.' एक और यूजर ने लिखा, 'बस का ड्राइवर इतना लापरवाह कैसे हो सकता है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'लापरवाही की वजह से इतनी जानें जाती हैं. इनपर कार्रवाई कब होगी.' बता दें कि इस वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
ये भी पढ़ें-