Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे लोगों को देखा होगा जो फूड व्लॉगर के वीडियोज के चलते पहले तो फेमस हुए फिर उनकी कमाई को लेकर तरह तरह की बातें होने लगीं. डॉली चाय वाला से लेकर वायरल वड़ा पाव गर्ल के किस्से तो आपको याद ही होंगे, जिनकी कमाई को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के दावे किए गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फूड व्लॉगर ये दावा कर रहा है कि वह मोमोज बेचकर ही केवल साल का 30 लाख रुपया कमा लेता है.


मोमोज वाले ने बताई अपनी कमाई


दरअसल, वायरल वीडियो जिस व्लॉगर ने शेयर की है वो शहर के अलग अलग रेहड़ी वालों के पास जाकर उनके साथ उनके काम के पूरे घंटे बिताता है और ये पता लगाता है कि आखिर वो इससे कितनी कमाई कर रहे हैं. इस बार मौका था मोमोज वाले का. व्लॉगर ने खुद को मोमोज वाले के कामकाज में डुबोया और ये पता लगाया कि वह दोपहर तक ही पूरा स्टॉक खाली कर रहा है. इसके बाद शाम 8 से 9 बजे तक मोमोज सेलर के 201 प्लेट मोमोज बिक चुके थे. इससे पता ये भी चलता है कि दिल्ली के अलावा पुणे में भी मोमोज के कितने चाहने वाले हैं. क्योंकि दावा किया जा रहा है कि वीडियो पुणे का है.






यह भी पढ़ें: कोचिंग सेंटर है या टॉर्चर सेंटर? NEET स्टूडेंट को डंडे से पीटता दिखा टीचर, वीडियो वायरल


एक महीने की कमाई ढाई लाख


जैसे जैसे दिन चढ़ता गया मोमोज के बिकने का नंबर बढ़ता गया. शाम होते होते जब इसे बंद करने का वक्त आया तो सेलर 121 प्लेट स्टीम मोमोज और 80 प्लेट तंदूरी मोमोज बेच चुका था. जिनमें से प्रत्येक स्टीम मोमोज प्लेट 60 रुपये और तंदूरी मोमोज प्लेट 80 रुपये की थी. इससे सेलर की एक दिन की कमाई स्टीम मोमोज से 7260 और तंदूरी मोमोज से 6400 रुपये हुई. इसके बाद वेंडर ने बताया कि 6 से 7 हजार उसका खर्चा है जिसका मतलब ये है कि वह एक महीने के ढाई लाख और साल के करीब 30 लाख रुपये कमा रहा है.


यह भी पढ़ें: चेक योर ऑरेंजेस... युवराज सिंह के एनजीओ ने ब्रेस्ट कैंसर पर बनाया ऐड, मच गया बवाल


यूजर्स ने दिए रिएक्शन


वीडियो को Sarthak Sachdeva नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 30.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मैं तो चला मोमोज बेचने. एक और यूजर ने लिखा...कोई फायदा नहीं इन कागज की डिग्रियों का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई मुझे भी काम पर रख लो.


यह भी पढ़ें: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा नीचे, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे मजेदार कमेंट