Trending: चालान कटने के बाद युवक ने पुलिस से किया मजाक, पुणे पुलिस के जवाब ने जीता यूजर्स का दिल
Trending News: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दिख रहे एक शख्स का पुणे पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण चालान काट दिया है. जिस पर पुणे पुलिस का जवाब वायरल हो रहा है.
Pune Police Trending News: सड़क पर आए दिन होने वाले हादसों को रोकने को रोकने और यातायात सही तरह से हो सके, इसके लिए यातायात नियम बनाए जाते हैं. जो सड़क पर सफर कर रहे लोगों के लिए काफी जरूरी होते हैं. इनका पालन नहीं करने पर वाहन चालकों का चालान किया जाता है. फिलहाल कई बार लोगों को चालान से बचने की तरकीब निकालते भी देखा जाता है.
सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर यातायात पुलिस चालान काटती है. इन दिनों ट्रैफिक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑनलाइन चालान कटने लगे हैं. हाल ही में चालान कटने का एक बेहद फनी मामला सामने आया है. जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Thank you @PuneCityPolice
— Melvin Cherian (@CherianMelvin) December 7, 2022
I look good. Will pay the chalan though 😁 pic.twitter.com/vTGLq4GKnl
जानकारी के अनुसार पुणे के रहने वाले एक शख्स ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उसका चालान कट गया है. इसके साथ उसने उसकी अच्छी तस्वीर कैप्चर करने के लिए वह चालान को भरेगा. इसके बाद पुणे पुलिस की ओर से उसके इस ट्वीट का रिप्लाई दिया गया है. पुणे पुलिस की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब आया है कि एक काला हेलमेट तुम्हारे इस गेटअप पर शानदार लगेगा.
Sure 😀.
— पुणे शहर पोलीस (@PuneCityPolice) December 7, 2022
P.S: A black helmet will go very well with that nice black jacket though. #WearAHelmet https://t.co/7klwKw6TR2
बता दें कि शख्स ने हेलमेट नहीं पहना था, जिस वजह से उसका चालान काटा गया. वहीं दूसरी ओर वह एक काले रंह की बुलेट को चलाते नजर आ रहा है. फिलहाल शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए पुणे पुलिस ने वियर हेलमेट को हैशटैग के साथ इस्तेमाल कर लोगों में जागरुकता फैलाने का काम किया है. वहीं पुणे पुलिस का यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: ब्रेकअप वाली स्टोरी- आ गया स्टोरी में नया मोड़