Trending Pune Police Singing Video: पुलिस की वर्दी पहनकर देश की सेवा करना अपने आप में वीरतापूर्ण काम है. इस वर्दी को पाने के लिए लोगों को अनेक परीक्षाओं और ट्रेनिंग से होकर गुजरना पड़ता है, तब जाकर पुलिस बनकर देश की सेवा करने का सुअवसर मिलता है. कुछ पुलिसवाले ऐसे भी होते हैं जिनका कला के प्रति भी रुझान बना होता है. अपने गायन और डांस के शौक को समय निकालकर, कभी-कभी ये खाकी वर्दी वाले भी पूरा करते दिख जाते हैं.
ट्विटर पर एक दिलचस्प वीडियो पुणे के एक पुलिसकर्मी का वायरल (Viral Video) हुआ है जो अपनी शानदार गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है. अपने काम के मुताबिक ये खाकी वर्दी वाला, देशभक्ति में डूबा हुआ गीत "देश मेरे" गाते हुए वीडियो में दिखाई देता है. अजय देवगन की फिल्म "भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया" का ये गीत इस पुलिसवाले की जुबान से सुनकर आपकी आंखें चमक उठेंगी.
वीडियो देखिए:
वर्दीवाले का सिंगिंग वीडियो हुआ पॉपुलर
महाराष्ट्र के पुणे का ये प्रतिभाशाली पुलिस अधिकारी अपनी खूबसूरत आवाज से इंटरनेट पर राज कर रहा है. पुलिसवाले ने गाने के लिए एक देशभक्ति गीत चुना जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी थी. वीडियो को 10 अक्टूबर को ट्विटर पर शेयर किया गया था और तब से इस इस 8.3k से अधिक बार देखा जा चुका है और 345 लाइक के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
जयमाल का मंच टूटा तो फिल्मी स्टाइल में दूल्हे ने दुल्हन को बचाया