Anand Mahindra Shares Video: हर किसी की अपनी स्ट्रगल स्टोरी होती है. किसी के जीवन में जिम्मेदारियां बहुत देर से आती है तो कोई कोई कम उम्र में ही इसमें घिर जाता है. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अब उन्होंने एक ऐसी कहानी शेयर की है जिसके बारे में जानकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.
ये कहानी अमृतसर के दो बच्चों की है, जिनके सिर से कम उम्र में पिता का साया छिन गया और ये दोनों मिलकर पिता का नया कारोबार संभाल रहे हैं. वीडियो 17 साल के जशनदीप सिंह और 11 साल के अंशदीप सिंह की कहानी को बताता है, जो अमृतसर में टॉप ग्रिल नाम से एक रेस्टोरेंट चलाते हैं.
यहां देखिए वीडियो:
वीडियो के अनुसार, दोनों ही बच्चों के पिता ने कुछ महीने पहले रेस्टोरेंट शुरू किया था, लेकिन 26 दिसंबर 2021 को उनका निधन हो गया. अब दोनों बच्चे एक साथ रेस्टोरेंट चलाते हैं और उनके लिए किराया देना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हर किसी से अपील की जा रही है, इनके यहां आएं और खाना खाएं. वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्र ने वादा किया है जब वो वहां आएंगे तो इनके यहां खाने जरूर आएंगे.
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये बच्चे सबसे फुर्तीले लोगों में से एक हैं जिन्हें मैंने कहीं न कहीं जरूर देखा है. हो सकता है कि जल्द ही उनके रेस्टोरेंट में आकर लोगों के कतार में दिखाई दूंगा.'
ये भी पढ़ें:
Watch: शादी में जरा सी बात पर दूल्हे के भाई से भिड़ गई दुल्हन की बहन, फिर जो हुआ खुद ही देखिए VIDEO
Wedding Invitation: दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, घर-घर जाकर बांटा ये 'आधार कार्ड'