Punjab CM Playing Volleyball: जालंधर में पंजाब के मुख्यमंत्री का एक और नया रूप देखने को मिला है. यहां एक स्पोर्ट्स इवेंट के उद्धघाटन समारोह के दौरान भगवंत मान (Bhagwant Mann) को वॉलीबॉल पर अपना हाथ आजमाते देखा गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


सोमवार 29 अगस्त को स्पोर्ट्स इवेंट 'खेडां वतन पंजाब दियां' के उद्घाटन वाले दिन पंजाब के सीएम को अपने वॉलीबॉल कौशल का प्रदर्शन किया. दो महीने लंबे चलने वाले खेल के आयोजन का उद्घाटन करने के बाद भगवंत मान ने गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में करीब 12-15 मिनट तक वॉलीबॉल मैच खेला. उनके खेल ने वहां मौजूद युवाओं को अत्याधिक प्रभावित किया साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का भी जमकर मनोरंजन कर रहा है.


वीडियो देखें:


 







कैसा रहा खेल


मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की भीड़ ने  मुख्यमंत्री भगवंत मान के खेल पर जमकर तालियां बजाईं. आपने वीडियो में देखा कि कैसे मैदान में मुख्यमंत्री ने जबरदस्त खेल भावना का प्रदर्शन किया. शूटिंग वॉलीबॉल खेलने वाले भगवंत मान ने इवेंट में एक स्मैश वॉलीबॉल गेम खेला. वॉलीबॉल कोर्ट में भगवंत मान को ट्रैक सूट और एक कैप पहने देखा जा सकता है. वो खुद सेंटर में रहे और अपना बढ़िया गेम दिखाया.


क्या कहा मुख्यमंत्री ने


अपने खेल के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन था क्योंकि इस खेल के द्वारा इसने उनके युवा दिनों की यादों को फिर से ताज़ा कर दिया. भगवंत मान ने ये भी कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं में मौजूद अनलिमिटेड एनर्जी को पॉजिटिव तरीके से प्रवाहित किया जा सकता है.


वायरल हो रहा है वीडियो


इस वीडियो को आम आदमी पार्टी पंजाब (AAP Punjab) ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक से शेयर किया है. इसे एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, “पिच पर मान साहब." आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 26 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 1,441 लाइक्स भी भगवंत मान (Bhagwant Mann, CM of Punjab) के इस वीडियो को मिल चुका है.


ये भी पढ़ें:


Viral: पुणे के पुलिसवाले ने गाया Pakistani गाना Pasoori, एक बार जरूर सुनें


अमेरिका में Amitabh Bachchan के फैन ने लगाई उनकी मूर्ति, वजह और कीमत जानकर चौंक जाएंगे