Punjab Street Food: कुछ लोग घर के खाने से ज्यादा फास्ट फूड पसंद करते हैं. भारत में फास्ट फूड का चलन बढ़ता जा रहा है. बहुत से लोगों को बर्गर खाना बहुत पसंद होता है. इसकी कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 100 रुपये तक होती है, लेकिन क्या आपने 1,000 रुपये का बर्गर खाया है. शायद आप भी सोच रहे होंगे कि इस बर्गर में ऐसा क्या खास है कि इसकी कीमत एक हजार रुपये है, लेकिन अगर आपको फटाफट खाने की आदत हो, तो आपको फ्री में ये बर्गर खाने को मिल सकता है. इसका नाम 'वेज गोल्ड बर्गर' है. आइए जानते हैं इस बर्गर की खासियत....


इतना महंगा बर्गर किसी रेस्टोरेंट में नहीं, बल्कि 'बाबा जी बर्गर वाले' के नाम से एक स्ट्रीट वेंडर बेच रहा है. ये वेज बर्गर है और इस बर्गर की खासियत ये है कि इस पर सोने के छीटें हैं. पंजाब के लुधियाना में 'बाबा जी बर्गर वाले' के नाम से स्ट्रीट वेंडर ये एक हजार का वेज बर्गर बेच रहा है. इस बर्गर पर सोने के छींटे से वर्क किया गया हुआ है, इसलिए इस वेज बर्गर की कीमत 1,000 रुपये है. सबसे महंगा स्ट्रीट फूड बर्गर होने के कारण इसका नाम 'वेज गोल्ड बर्गर' रखा गया है.  


यहां देखें वीडियो



 


इस बर्गर की जहां इतनी कीमत है, वहीं ग्राहक फ्री में इसका स्वाद भी चख सकते हैं. अगर आप इस महंगे बर्गर का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपको इस बर्गर को 299 सेकेंड में पूरा खाना होगा. यदि आप इस चुनौती को जीत लेते हैं, तो आप 999/- रुपये बचा सकते हैं. बाबा जी बर्गर वाले के इस वेज गोल्ड बर्गर की खूब चर्चा हो रही है. इस स्पेशल बर्गर का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में शेफ बाबाजी कह रहे हैं कि अगर कोई शख्स अकेले इस बर्गर को 5 मिटन के अंदर पूरा खा लेता है, तो उसके लिए ये बर्गर मुफ्त कर दिया जाएगा और इस बर्गर के लिए खर्च किए गए पैसे वापस कर दिया जाएगा. वहीं, वीडियो में इस बर्गर को बनाने के तरीके को कैप्चर किया गया है.


ये भी पढ़ें- 


Coronavirus के ओमीक्रॉन वेरिएंट से चिंतित हुए CM केजरीवाल, PM मोदी को चिट्ठी लिखकर फ्लाइट्स रोकने का किया आग्रह


Parliament's Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होंगे बिजली, पेंशन, वित्तीय सुधार संबंधी आधा दर्जन अहम विधेयक