Trending: ट्विटर यूजर (Twitter User) ने ट्वीट करके पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बताया कि किसी महिला को उसने I like you का मैसेज भेजा था जिसके बाद उसके पति ने उसकी खूब धुनाई की है. आगे उसके साथ ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए इस ट्विटर यूजर ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से मदद मांगी.


ट्विटर पर इन दिनों पंजाब पुलिस के जोरदार रिप्लाई की बड़ी तारीफ हो रही है. दरअसल एक ट्विटर यूजर ने पुलिस से अपनी सुरक्षा को लेकर मदद मांगी थी, ये बताते हुए कि उसने किसी और की पत्नी को आई लाइक यू का मैसेज भेजा था. मैसेज मिलने के बाद उसके पति ने उसकी पिटाई कर दी. इस ट्वीट के जवाब में जो पंजाब पुलिस ने लिखा वो नेटीजेंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मदद मांगने वाली इस वायरल पोस्ट (Viral Post) पर नेटीजेंस ने ढेर सारे हंसी के इमोजी (Emoji) भेजे और ट्विटर यूजर का मजाक बनाने लगे. पुलिस के रिप्लाई को देखकर इस ट्विटर यूजर ने अपना ट्वीट बाद में हटा दिया, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है.


देखिए ट्वीट का स्क्रीनशॉट 




 


अपने जवाब में पंजाब पुलिस ने अंग्रेजी में कहा, "सुनिश्चित नहीं है कि आप एक महिला को अपने अवांछित संदेश पर क्या उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें आपको पीटना नहीं चाहिए था. उन्हें आपको हमें रिपोर्ट करना चाहिए था और हम आपको सही धाराओं के तहत सेवा देते. कानून के इन दोनों अपराधों पर कानून के अनुसार उचित ध्यान दिया जाएगा!"







पंजाब पुलिस (Punjab Police) का ऐसा रिप्लाई देखकर इस ट्विटर यूजर की बोलती बंद हो गई. नेटीजेंस ने कई कमेंट इस ट्वीट पर किए. एक ने ट्विटर यूजर के लिए लिखा कि, "आपने किसी की पत्नी को "I Like You" संदेश (Message) भेजा और उम्मीद की कि उसका पति (Husband) कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा. आपने जो किया वह इस तरह की कार्रवाई के लिए उकसाता है."


ये भी पढ़ें


Bihar: पुलिस को जर्मन शेफर्ड कुत्ते को हिरासत में रखना पड़ रहा है महंगा, जानिए क्या है पूरा मामला


Watch: UK का एक कुत्ता बना 15 बत्तखों का पापा, देखिए कैसे