अक्सर कुत्ते और बिल्ली के बीच दोस्ती कम ही देखने को मिलती है. लेकिन कहते हैं कि मुसीबत से बचने के लिए दुश्मन को भी दोस्त बनाना पड़ता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुत्ते का बच्चा (Puppy) और बिल्ली का बच्चा आग के पास बैठकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. ये वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.


वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों आग के पास बैठकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों चुपचाप बैठे हुए हैं और ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.



लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया   


इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांता नंदा ने लिखा, "खुद को और हमारे दिलों को गर्माहट देता हुआ वीडियो." वहीं, लोगों को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "ये अब तक का सबसे क्यूट वीडियो था." एक और यूजर ने लिखा, "ठंड से बचने के लिए दुश्मन को भी दोस्त बनाना पड़ता है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है."


तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 


गौरतलब है कि इस वीडियो को अबतक दस हज़ार लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, इस वीडियो को पंद्रह सौ से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया है. इसके अलावा, लोगों ने इस वीडियो को देखकर एक दूसरे से सर्दी के समय जानवरों की देखभाल करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा, "सर्दी के समय जानवरों की अधिक देखभाल करें. उन्हें भी अपने परिवार का हिस्सा मानें."


ये भी पढ़ें :-


ब्लैकआउट से पाकिस्तान में मचा हाहाकार, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बहार

महिला ने लगातार 100 दिन तक पहनी एक ही ब्लैक ड्रेस, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप