Trending Video: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल का बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल सिक्का चल पड़ा है. जिसके बाद दर्शकों की भीड़ थिएटर की ओर मुड़ गई है और फिल्म ने अब तक करीब 800 करोड़ की कमाई कर ली है. अल्लू अर्जुन के फैन और फिल्म के दर्शक अपने-अपने अंदाज में फिल्म का रिव्यू बयां कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोटी तोंद वाला शख्स अनोखे अंदाज में पुष्पा 2 देखकर आने की खुशी जाहिर कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स ने तरह तरह की चर्चाएं शुरू कर दी हैं. फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस का बाजार गर्म है और कहीं न कहीं फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है.
पुष्पा 2 के किरदार में दिखा मोटी तोंद वाला शख्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वीडियो में केरल के व्लॉगर मुकेश मोहन को त्रिशूर के एक मूवी थिएटर के बाहर फिल्म से अभिनेता के सिग्नेचर हुक स्टेप की नकल करते हुए दिखाया गया है. कुछ ही वक्त में वह न केवल अपने आस-पास, बल्कि सोशल मीडिया ऐप पर भी लोगों का ध्यान खींचने में सफल हो गया. वीडियो को अब तक पांच मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
12 साल की उम्र से लगा शौक
मुकेश ने अल्लू अर्जुन की गंगम्मा थल्ली के लुक से इंस्पिरेशन ली है, इसलिए उन्होंने अपने पेट पर अल्लू अर्जुन का चेहरा बनाया है. उन्होंने अपने शरीर पर छेद भी करवाए और आभूषणों से अपने शरीर को सजाया, ताकि यह फिल्म के किरदार जैसा ही मजेदार और रियल लगे. कमेंट सेक्शन में मुकेश ने बताया कि जिस शख्स ने उन्हें चित्रित किया है, वह दासन नामक एक लोकल कलाकार है. उन्होंने बताया कि दासन 12 साल की उम्र से ही बाघ की वेशभूषा पहन रहे हैं और उन्होंने फिल्म से रिलेटेड और दूसरी कई प्रचार गतिविधियों में भाग लिया है.
यह भी पढ़ें: मेरी अस्थियां गटर में बहा देना! AI इंजीनियर ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो फिर छोड़ी दुनिया?
यूजर्स ने लिए मजे, बताया बेरोजगारी का आलम
वीडियो के वायरल होने के बाद से लेकर अब तक वीडियो पर कई सारे कमेंट्स आ चुके हैं जिसके बाद फिल्म की लोकप्रियता को और ज्यादा बूस्ट मिला है. एक यूजर ने लिखा...बड़े बड़े फैन देखे लेकिन तुझ सा नहीं देखा. एक और यूजर ने लिखा....लोग एक ऐसे शख्स के लिए पागल हो रहे हैं जो इन्हें जानता तक नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लोग बेरोजगार इसी वजह से हैं कि वह इन जैसे कामों को प्राथमिकता देते हैं.
यह भी पढ़ें: एक झपकी और बैंक को लगा दिया 1990 करोड़ का चूना, शख्स को नौकरी से निकाला और फिर....