पीवी सिंधु के सिर चढ़ा 'कच्चा बादाम' सॉन्ग का खुमार, डांस वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों कच्चा बादाम सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है, हाल ही में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को इस सॉन्ग पर थिरकते देखा जा सकता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो गया है. बीते लंबे समय से भारतीय सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल में मुंगफली बेचने वाले भुबन बदायाकर का सॉन्ग 'कच्चा बादाम' ट्रेंड हो रहा है. जिस पर लाखो लोगों को वीडियो रील्स बनाते देखा गया है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियों से लेकर इंफ्लुएंसर्स को इस सॉन्ग पर डांस वीडियो बनाते देखा जा सकता है.
बैडमिंटन कोर्ट पर अपने जलवे बिखेरने के साथ ही भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पीवी सिंधु ने एक डासं वीडियो सोशल मीडिाय पर शेयर किया है, जिसमें वह कच्चा बादाम सॉन्ग पर थिरकते देखी जा रही हैं. जिसे सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु का यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 7 मार्च को पोस्ट किया गया था. जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स के साथ ही 3.8 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में पीवी सिंधु को पीले रंग की साड़ी के सेट में कच्चा बादाम सॉन्ग पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सॉन्ग कच्चा बादाम को किसी फेमस सिंगर ने नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में मुंगफली बेचने वाले भुबन बदायाकर ने गाया है. इसके ओरिजनल वीडियो में उन्हें मुंगफली बेचने के लिए इस सॉन्ग को गाते देखा जा सकता है. जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इसे एडिट कर वायरल कर दिया. फिलहाल सोशल मीडिया पर यूजर्स पीवी सिंधु के इस डांस को काफी पसंद करते दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
युद्ध के बीच बंधन में बंधे दूल्हा-दुल्हन, यूक्रेनी सैनिकों के बीच यूं रचाई शादी
8 डिग्री तापमान और शीतलहर में बिना कपड़ों के बर्फ में 3 घंटे बैठकर इस शख्स ने बनाया रिकॉर्ड