Viral: क्या आप जानते हैं मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न इतना महंगा क्यों मिलता है? PVR चेयरमैन ने बताई ये वजह
Viral Popcorn: एक रिपोर्ट में पीवीआर (PVR) के चेयरमैन अजय बिजली ने बताया है कि मल्टीप्लेक्स में मिलने वाले पॉपकॉर्न और अन्य खाद्य वस्तुएं इतनी महंगी क्यों मिलती हैं.
Trending: जब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ सिनेमा हाल में मूवी (Movie) देखने जाते हैं तो वहां मिलने वाले पॉपकॉर्न, ओल्ड ड्रिंक और अन्य स्नैक्स भी खरीदकर खाते हैं. समय-समय पर इस बात पर विवाद होता रहता है कि पीवीआर और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों (PVR & Multiplex Cinema) में मिलने वाले खाद्य पदार्थों की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है.
अब फिल्म देखने जाओ और पॉपकॉर्न न खाओ ऐसा कैसे मुमकिन है, लेकिन इसके लिए जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ती है. अब धीरे-धीरे यहां मिलने वाले टिकट और खाद्य वस्तुएं की कीमत और भी अधिक बढ़ती जा रही है. ऐसे में उपभोक्ता का नाराज होना लाजमी है. यही वजह है कि पीवीआर (PVR) और अन्य मल्टीप्लेक्स सिनेमा मालिकों को समय-समय पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है.
पीवीआर (PVR) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने इस मुद्दे पर बात की है. हाल ही में उन्होंने स्वीकार किया है कि सिनेमाघरों में स्नैक्स की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने के लिए उपभोक्ताओं को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.
PVR चेयरमैन ने बताई ये वजह
स्नैक्स की उच्च कीमतों पर अजय बिजली ने सफाई देते हुए कहा है कि खाद्य और पेय पदार्थों (F&B - Food & Beverages) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि भारत अभी भी "सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स में संक्रमण के चरण" (transition phase from single screens to multiplexes) में है. उन्होंने जानकारी दी है कि ऑपरेशनल कॉस्ट को पूरा करने के लिए मल्टीप्लेक्स में स्नैक्स ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं.
पीवीआर (PVR) के चेयरमैन ने आगे ये भी बताया है कि देश में "F &B" बिजनेस 15 सौ करोड़ का है जबकि मल्टीप्लेक्स में अधिक स्क्रीन होने की वजह से मल्टीपल प्रोजेक्शन रूम और साउंड सिस्टम की आवश्यकता के कारण लागत 4 से 6 गुना बढ़ जाती है. वहीं एयरकंडशनर (Airconditioner In PVR) भी जरूरी हो गया है और इस पर भी व्यय अधिक होता है.
भी पढ़ें:
Watch: इस खेल से दुल्हा-दुल्हन ने डिसाइड किया कौन पहले वरमाला डालेगा, देखिए किसने मारी बाजी
Deepika Padukone ने एनिमेटेड वीडियो शेयर करके इस डिश को बताया "Emotion", देखिए क्या है ख़ास