Digital India: दान लेने का डिजिटल जुगाड़, गाय के माथे पर लटका दिया QR Code
Viral Video: इन दिनों डिजिटल पेमेंट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस कारण एक शख्स दान लेने के लिए गाय के सिर पर QR Code लटका कर लोगों से दान लेता नजर आ रहा है.
Digital Payment Video: तेजी से बदल रहा समय अपने साथ काफी कुछ बदलते जा रहा है. जहां बीते जमाने में सामान के लेन देन के लिए दूसरे सामान के साथ अदला-बदली की जाती थी. वहीं समय के साथ बदलने पर इसकी जगह रुपए ने ले ली. फिलहाल वर्तमान समय में लोग अपने पास पैसे रखना कम पसंद कर रहे हैं और छोटी से छोटी चीज के लिए भी डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करना पसंद कर रहे हैं.
डिजिटल पेमेंट इन दिनों यूजर्स को कैशलेस ट्रांजेक्शन (Cashless Transaction) के लिए प्रेरित कर रहा है. इस बीच हमें बाजार में बड़ी से बड़ी दुकान से लेकर पान-मसाले की दुकान पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिल जाएगी. फिलहाल हालात अब ऐसे हो गए हैं कि लोग दान लेने के लिए भी डिजिटल पेमेंट का सहारा ले रहे हैं.
अब कैश नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा. pic.twitter.com/3OGatHhbPw
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 30, 2022
गाय के सिर पर लटकाया क्यूआर कोड
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, इसमें एक शख्स लोगों के घरों के पास सजी-धजी गाय लेकर पहुंचता है. इस दौरान वह पारंपरिक तुरही से लोकगीत बजाते देखा जा रहा है. वहीं लोगों से पैसे दान में लेने के लिए उसने गाय के सिर पर क्यूआर कोड लगाया हुआ है. जिसे स्कैन कर लोग उस शख्स को दान दे रहे हैं.
दान लेने का अनोखा जुगाड़
यह वीडियो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'अब कैश नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा.' दरअसल अकसर लोगों को दान नहीं देने के लिए कैश नहीं होने का बहाना करते देखा गया है. फिलहाल क्यूआर कोड (QR Code) के जरिए दान लेता देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारे देश में डिजिटल इंडिया योजना (Digital India Scheme) कितनी तेजी से बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral: स्केटबोर्डिंग करते तोते को देखकर हैरान हुए यूजर्स, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: बड़े-बड़े हैं पिल्ले के कान, खड़ी कर देते हैं कई मुश्किलें, देखिए कैसे